Advertisement
अब नये रूप में नजर आयेंगे आश्रयगृह
रांची: रांची नगर निगम द्वारा संचालित शहर के 11 आश्रयगृह अब नये रूप में नजर आयेंगे. इन आश्रयगृहाें में नये सिरे से बिस्तर और वाटर प्यूरीफायर लगाये जा रहे हैं. ठंड के दिनों में यहां रात्रि विश्राम करनेवालों को कंबल भी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा यहां मच्छरदानी और मच्छर भगानेवाले क्वायल भी दिये जायेंगे. […]
रांची: रांची नगर निगम द्वारा संचालित शहर के 11 आश्रयगृह अब नये रूप में नजर आयेंगे. इन आश्रयगृहाें में नये सिरे से बिस्तर और वाटर प्यूरीफायर लगाये जा रहे हैं. ठंड के दिनों में यहां रात्रि विश्राम करनेवालों को कंबल भी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा यहां मच्छरदानी और मच्छर भगानेवाले क्वायल भी दिये जायेंगे. नगर निगम ने तय किया है कि इन आश्रयगृहों में रात्रि विश्राम करनेवालों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. इन आश्रयगृहों की व्यवस्था और संचालन का कार्य सात एजेंसी को दिया जायेगा. एजेंसी के कर्मचारी आश्रयगृहों की साफ-सफाई, शौचालय के रख-रखाव आदि व्यवस्था को दुरुस्त रखेंगे.
कांटाटोली बस स्टैंड में महिला व पुरुष के लिए बनेगा आश्रयगृह : नगर निगम ने कांटाटोली बस स्टैंड में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग आश्रयगृह बनाने का फैसला किया है. दोनों आश्रयगृहाें की क्षमता 50-50 बेड की होगी. महिला आश्रयगृह के निर्माण में 1.20 करोड़ खर्च किया जायेगामहिला आश्रयगृह के देखरेख की पूरी जिम्मेवारी महिलाओं की ही होगी. इन में भी रुकने वालों से किसी तरह का
शुल्क नहीं लिया जायेगा.
यहां हैं आश्रयगृह : करबला चौक, सेवा सदन के समीप, पहाड़ी मंदिर के पीछे, मधुकम खादगढ़ा, करमटोली, डोरंडा एजी मोड़, धुर्वा बस स्टैंड, जगन्नाथपुर, आइटीआइ बस स्टैंड, रिम्स कैंपस.
शहर के आश्रयगृहों की व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले. यहां सारी सुविधाएं निशुल्क होंगी. निगम जल्द ही खादगढ़ा बस स्टैंड में महिलाओं व पुरुषों के लिए आश्रयगृह का निर्माण करायेगा.
विकास कुमार, सिटी मिशन मैनेजर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement