24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात नवंबर को दर्ज की गयी थी प्राथमिकी, एक करोड़ का कोयला बेच डाला, दो गिरफ्तार

रांची/खलारी: आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्स लिमिटेड के एक करोड़ से ज्यादा मूल्य का कोयला ट्रक चालकों ने बेच डाला. कोयला खलारी-पिपरवार क्षेत्र से ट्रकों के माध्यम से कांड्रा सरायकेला स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्स लिमिटेड के प्लांट में भेजा जाता था. इस मामले में सात नवंबर को खलारी थाने में प्राथमिकी दर्ज की […]

रांची/खलारी: आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्स लिमिटेड के एक करोड़ से ज्यादा मूल्य का कोयला ट्रक चालकों ने बेच डाला. कोयला खलारी-पिपरवार क्षेत्र से ट्रकों के माध्यम से कांड्रा सरायकेला स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्स लिमिटेड के प्लांट में भेजा जाता था. इस मामले में सात नवंबर को खलारी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सोमवार को पुलिस ने मामले के दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

प्राथमिकी के अनुसार कंपनी ने सीसीएल से कोयला खरीदा था और रांची निवासी आदित्य धानुका को कोयला पहुंचाने की जिम्मेवारी दी थी. खलारी-पिपरवार से कोयला ट्रकों के डिस्पैच और पावर प्लांट में पहुंचनेवाले कोयला ट्रकों की संख्या में जब कमी मिलने लगी, तो कंपनी ने आदित्य धानुका को इसकी सूचना दी. पहले तो लिफ्टरों को लगा कि ट्रक ब्रेकडाउन होंगे अथवा फायनेंसर का किश्त नहीं देने पर जब्त किये गये होंगे. जब एक माह का आंकड़ा निकाला गया, तो लिफ्टर की आंखें खुल गयीं. मामला समझते देर नहीं लगा कि सैकड़ों ट्रक कोयले बेच दिये गये. इसके बाद आदित्य धानुका ने खलारी थाने में मामला दर्ज कराया. धानुका के स्थानीय प्रतिनिधि ने बताया कि दो सौ ट्रक कोयले की हेराफेरी हुई है. यानी करीब 4000 से 4500 टन कोयला. जिसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा आंकी गयी है. अनुसंधान के बाद पुलिस ने संदीप कुमार उर्फ संदीप साव तथा दिनेश लाल उर्फ दिनेश टाइगर को कुजू चैनपुर से गिरफ्तार कर लिया. करीब 82 ट्रकों से हेराफेरी की गयी है, जिसमें लिफ्टर के द्वारा 62 ट्रकों का नंबर पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. पुलिस द्वारा तीन ट्रकों को भी जब्त कर खलारी लाया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया.
मास्टर माइंड है संदीप : पुलिस
पुलिस ने बताया कि कोयले के इस बड़े हेराफेरी में संदीप और दिनेश ही मास्टरमाइंड है. इसके अलावे हेराफेरी में मुरारी सिंह, नीरज कोठारी, निरंजन सिंह शामिल हैं. बताया जा रहा है कुछ ट्रक फरजी निबंधन संख्या लिख कर कोयला ढो रहे थे. इस बड़े खुलासे के बाद चर्चा है कि मगध-आम्रपाली से दूसरी अन्य कंपनियों को कोयला भेजे जाने में भी इस तरह की हेराफेरी हुई है. हालांकि पूरा मामला अभी प्रकाश में नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें