राजधानी मेें पार्टी कार्यालय से अलबर्ट एक्का चौक तक आक्रोश मार्च निकाला गया़ मौके पर सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना तैयारी के नाेटबंदी कर दी़ केंद्र का यह फैसला गरीबों पर वार है़ मेहनत और पसीने बहा कर लोगों ने धन जमा किया, अब आंसू बहा रहे है़ं सरकार लोगोें की परेशानी का सही आकलन नहीं कर पायी. श्री भगत ने कहा कि नोटबंदी काला धन नहीं, गरीबों पर वार है़ .
नोटबंदी से पूर्व बैंकों में लाखों-करोड़ों जमा कराया गया़ मोदी सरकार ने देश की जनता को कठघरे में खड़ा कर दिया है़ लोगों की जीवन भर की कमाई पर सवाल खड़ा किया जा रहा है़ प्रदर्शन में कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह, अनादि ब्रह्म, प्रदीप तुलस्यान, शमशेर आलम, राजेश ठाकुर, शशिभूषण राय, लाल किशोर नाथ शाहदेव, चंचल चटर्जी, आलोक दुबे, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, ज्योति सिंह मथारू, विनय सिन्हा दीपू, सुनील सिंह, आभा सिन्हा, राजीव रंजन प्रसाद, जगदीश साहू, विनोद सिंह, शाहबाज अहमद, कुमार राजा, सुंदरी तिर्की, सुरेश बैठा, सलीम खान, दीपक लाल, कुमार राजा, राजन वर्मा, नेली नाथन, कामेश्वर गिरी सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए़