Advertisement
जब तक ये सड़क बने तब तक धूल फांकिये
रांची : इन दिनों कांटाटोली से बूटीमोड़ व आगे तक एनएच-33 पर काम चल रहा है. सरकार को धन्यवाद कि वर्षों बाद इस सड़क की सुध ली गयी है. सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ इसके दोनों अोर नाली निर्माण भी चल रहा है. पर टुकड़ों में बन रही इस सड़क ने राहगीरों को परेशान कर दिया […]
रांची : इन दिनों कांटाटोली से बूटीमोड़ व आगे तक एनएच-33 पर काम चल रहा है. सरकार को धन्यवाद कि वर्षों बाद इस सड़क की सुध ली गयी है. सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ इसके दोनों अोर नाली निर्माण भी चल रहा है. पर टुकड़ों में बन रही इस सड़क ने राहगीरों को परेशान कर दिया है. लगता है कि जब तक सड़क का काम चलेगा, राहगीरों को धूल फांकना पड़ेगा.
खेलगांव मोड़ के पास तथा बूटी मोड़ से आगे पुरानी सड़क की परतें हटा दी गयी है. इसकी लेबलिंग के लिए गिट्टी व स्टोन डस्ट सड़क पर बिछा दी गयी है. ऐसा किये हुए 10 से 20 दिन हो गये, पर कालीकरण नहीं किया जा रहा है. इससे संबंधित जगहों पर धूल उड़ रही है. पैदल राहगीरों का तो चलना मुहाल है. उधर, दुकानदार तथा सड़क किनारे धंधा करने वाले अलग परेशान हैं. सवाल है कि जब कालीकरण में विलंब था, तो गिट्टी-डस्ट अभी से क्यों डाल दिये गये? मेसरा के कुछ लोगों ने कहा कि बूटीमोड़ पहुंचते-पहुंचते हम पर धूल की गर्द जम जाती है. उधर, कांटाटोली से लेकर ढेला टोली तक की सड़क बनाने में तेजी नहीं दिख रही. वहां अलग समस्या है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement