Advertisement
साल में तीन माह का राशन हम खायेंगे !
रांची : धुर्वा इलाके में एक राशन डीलर हैं भगवान सिंह (लाइसेंस संख्या-03/2002). यह जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अपने उपभोक्ताअों को 12 माह के बदले नौ माह का ही राशन देते हैं. इसकी घोषणा भी वह खुद ही करते हैं. उनके सभी लाभुकों को पता है कि इस मामले में भगवान से कोई दया […]
रांची : धुर्वा इलाके में एक राशन डीलर हैं भगवान सिंह (लाइसेंस संख्या-03/2002). यह जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अपने उपभोक्ताअों को 12 माह के बदले नौ माह का ही राशन देते हैं. इसकी घोषणा भी वह खुद ही करते हैं. उनके सभी लाभुकों को पता है कि इस मामले में भगवान से कोई दया की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.
भगवान सिंह का साफ कहना है, ‘साल में तीन माह का हम खायेंगे’. ऐसा करने की वजह भी वह बताते हैं. उनका कहना है कि झूठ नहीं बोलेंगे…मेरा तौल पक्का है. जब से पीडीएस दुकान
चला रहे हैं… किसी को कम नहीं
तौलते हैं. अपनी इसी ईमानदारी के बदले वह सभी गरीब उपभोक्ताअों से तीन माह का राशन मांगते हैं. यह पता नहीं है कि भगवान सिर्फ राशन खाते हैं या फिर तेल (केरोसिन) भी पीते हैं. भगवान सिंह एक उदाहरण हैं कि राज्य में कैसे आज भी राशन वितरण के नाम पर धांधली चल रही है. इधर, इस संबंध में पूछने पर उन्होंने किसी तरह की धांधली से साफ इनकार किया. पर यह बताने पर कि हमारे पास अॉडियो-वीडियो क्लिपिंग है, उनके सुर बदल गये. उन्होंने जो कुछ कहा वह उनके वर्जन में दिया जा रहा है.
आप तो जानते हैं सर कि धंधा कैसा है सर. कहने को कह दिये होंगे सर. पर अाप तो जानते हैं कि बायोमेट्रिक से सब चल रहा है. हम ईमानदारी से धंधा कर रहे हैं सर. हमको शर्म लग रहा है कि ….27 साल का हमारा रेपुटेशन है.
भगवान सिंह, पीडीएस डीलर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement