23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम का चीन दौरा स्थगित

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चीन व सिंगापुर यात्रा को स्थगित कर दिया है. वह 29 नवंबर से पांच दिसंबर तक चीन व सिंगापुर में रोड शो करनेवाले थे. सूत्रों ने बताया कि नोटबंदी के बाद लोगों को असुविधा न हो, इस कार्य की मॉनिटरिंग भी वह खुद करना चाहते हैं, क्याेंकि माह का […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चीन व सिंगापुर यात्रा को स्थगित कर दिया है. वह 29 नवंबर से पांच दिसंबर तक चीन व सिंगापुर में रोड शो करनेवाले थे. सूत्रों ने बताया कि नोटबंदी के बाद लोगों को असुविधा न हो, इस कार्य की मॉनिटरिंग भी वह खुद करना चाहते हैं, क्याेंकि माह का पहला सप्ताह सेलेरी का हाेता है. वह लगातार इस पर नजर रख रहे हैं.
सूत्रों ने बताया कि यात्रा की सारी तैयारी हो चुकी थी. टिकट भी बुक हो चुका था. मुख्यमंत्री ने सारी स्थितियों को देखते हुए खुद ही चीन व सिंगापुर दौरा को स्थगित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
गौरतलब है कि चीन के गोंझाउ और शंघाई में रोड आयोजित है. वहीं सिंगापुर में रोड व उद्यमियों से मिलने का कार्यक्रम तय हो चुका है. संभावना जतायी जा रही है कि सीएम, मुख्य सचिव और विकास आयुक्त को छोड़कर अधिकारियों व राज्य सरकार के परामर्शी अर्नेस्ट एंड यंग की एक टीम चीन व सिंगापुर जा सकती है. हालांकि इस पर रविवार को फैसला होगा.
दो बार स्थगित हो चुका है विदेश दौरा : गौरतलब है कि इससे पूर्व भी सीएम का विदेश दौरा दो बार स्थगित हो चुका है. सीएम 20 अगस्त को सिंगापुर, जापान व दक्षिण कोरिया जानेवाले थे. पर इन देशों के भारतीय दूतावासों ने तैयारी के लिए अतिरिक्त समय की मांग की थी. जिसके कारण यह दौरा स्थगित हो गया था. इसके बाद 21 से 28 अक्तूबर तक चीन, जापान व दक्षिण कोरिया का दौरा तय किया गया, लेकिन त्योहारों का मौसम होने की वजह से दौरा स्थगित कर दिया गया. हालांकि मुख्यमंत्री अमेरिका में रोड शो कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें