12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत, बाबूलाल, सुबोधकांत समेत कई नेता बंद कराने निकले, दी गिरफ्तारी

बंद के समर्थन में नेता व कार्यकर्ताओं के साथ कई सामाजिक संगठनों के लोग भी जुटे थे. अलबर्ट एक्का चौक पर विपक्षी दलों के नेता जुलूस की शक्ल में एक के बाद एक पहुंचे रहे थे. उन्होंने यहां गिरफ्तारी भी दी. देर शाम गिरफ्तार नेताओं को कैंप जेल से छोड़ा गया. दूसरी ओर बंद के […]

बंद के समर्थन में नेता व कार्यकर्ताओं के साथ कई सामाजिक संगठनों के लोग भी जुटे थे. अलबर्ट एक्का चौक पर विपक्षी दलों के नेता जुलूस की शक्ल में एक के बाद एक पहुंचे रहे थे. उन्होंने यहां गिरफ्तारी भी दी. देर शाम गिरफ्तार नेताओं को कैंप जेल से छोड़ा गया. दूसरी ओर बंद के कारण रांची में 30 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ.
रांची: सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में विपक्षी दलों के बंद का असर दिखा़ राजधानी में विपक्षी पार्टियों के नेता बंद कराने उतरे थे़ झाविमो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस विधायक दल के नेता अालमगीर आलम, विधायक प्रदीप यादव, विधायक कुणाल षाड़ंगी, माकपा के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की , केएन त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बरला, माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, माकपा के राज्य सचिव जीके बख्शी, सपा के मनोहर यादव, राजद के अनिल सिंह आजाद सहित विभिन्न दलों के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता रांची बंद कराने निकले.

अलग-अलग समूहों में पार्टियों के नेता राजधानी की सड़कों से जुलूस की शक्ल में अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे़ यहां पुलिस ने सभी को रोका और गिरफ्तार किया़ सभी को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में बने कैंप जेल में रखा गया. देर शाम सभी नेताओं को रिहा कर दिया गया. इधर, सुबह 11 बजे से ही बंद समर्थक अलबर्ट एक्का चौक पर पहुंचने लगे थे़ सबसे पहले देवकुमार धान और प्रेमशाही मुंडा पहुंचे थे़ इन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया़ इस दौरान उन दोनों नेताओं की पुलिस के साथ बहस भी हुई. इसके बाद दिन के 11.15 बजे माकपा के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित कई नेता पहुंचे़

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब 12.15 बजे अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे. पुलिस ने रोकना चाहा, तो वह नहीं रुके. उनके साथ पार्टी नेता सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, अभिषेक कुमार, सुशीला एक्का, अंतु तिर्की, पवन जेडिया सहित कई नेता पहुंचे थे़ हेमंत सोरेन पार्टी समर्थकों के साथ पहले सुजाता चौक पहुंचे़ सुजात चौक से लौट कर अलबर्ट एक्का चौक पर गिरफ्तारी दी़ इस दौरान अलबर्ट एक्का चौक पर रुक-रुक कर जुलूस पहुंचता रहा़ बंद समर्थक आते रहे और गिरफ्तारी देते रहे़.
जनाक्रोश समझे सरकार, संशाेधन रद्द करे
बंद को जनसमर्थन मिला सरकार चेते : बाबूलाल
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बंद ऐतहासिक रहा़ बंद को जनसमर्थन मिला है़ जनता को बधाई है़ सीएनटी-एसपीटी में संशोधन को जनता ने नकार दिया है़ सरकार अब भी चेते़ जनता ने अपनी मंशा बता दी है़ श्री मरांडी ने कहा कि इसमें केवल राजनीतिक दल ही नहीं, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र संगठन भी उतरे है़ं सरकार आम लोगों की आवाज लाठी-गोली से आवाज दबाना चाहती है़ खूंटी में छात्रावास में छापा मारा गया़.
बंद के दौरान सरकार की बर्बर कार्रवाई : हेमंत
प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि बंद ऐतिहासिक रहा है़ सभी विपक्षी दल और संगठनों ने बंद को सफल बनाने में भूमिका निभायी़ लेकिन सरकार की भूमिका दुखद रही़ निहत्थे लोगों पर पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की है़ रांची में छात्र संगठन शांतिपूर्ण बंद कराने उतरे थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने जबरन रोका़ सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों पर भी हमला बोल रही है़ सरकार की आज की कार्रवाई ने आग में घी डालने का काम किया है़.
रघुवर भाजपा के ताबूत में कील ठोक रहे : सुबोधकांत
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि संपूर्ण विपक्ष और सामाजिक संगठन का बंद अभूतपूर्व रहा़ सरकार को यहां की जनता अपनी जमीन हड़पने नहीं देंगे़ सरकार ने झारखंड को बेचने की तैयारी की है़ इसे किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा़ लाठी-गोली और
जेल से हम डरनेवाले नहीं है़ मुख्यमंत्री रघुवर दास भाजपा के ताबूत पर हर दिन एक कील ठोक रहे है़ं जनता ऐसी सरकार को सबक सिखायेगी़.
पूरे राज्य ने बंद का समर्थन किया : प्रदीप
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि आज के बंद के बाद सरकार की नींद खुलनी चाहिए़ सरकार को सदबुद्धि आये़ रघुवर दास की टोली को छोड़ पूरे झारखंड ने बंद का समर्थन किया है़ यह आंदोलन अब और जोर पकड़ेगा़ गांव-गांव तक लोगों ने अपनी जमीन बचाने के लिए कमर कस ली है़ सरकार की साजिश काम नहीं आयेगी़.
गांव-गांव में अभियान चलेगा : बंधु तिर्की
झाविमो नेता ने कहा कि बंद ऐतिहासिक रहा है़ हर वर्ग का समर्थन मिला है़ झारखंड के आदिवासी-मूलवासियों ने भारी समर्थन दिया है़ गरीब, किसान, मजदूर ने बंद को सफल बनाया़ गांव-गांव तक अभियान चलाया जायेगा़
सरकार को जनता ने जवाब दिया : आलमगीर
कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार ने जोर-जबरदस्ती से विधानसभा में संशोधन का बिल पास करा लिया, लेकिन जनता ने सड़क पर जवाब दिया है़ बंद के बाद सरकार को सोचना चाहिए़ आम जनता सरकार के संशोधन को बरदाश्त नहीं कर रही है़
बंद में कहां क्या हुआ
गुरुवार की रात 1.30 बजे : जमशेदपुर के पोटका के धामधूम में बंद समर्थकों ने हाइवा में आग लगा दी. पुलिस ने सात उपद्रवियों को पकड़ा.
शुक्रवार की सुबह 6.00 बजे : गुमला के भरनो में पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव के नेतृत्व में सड़क जाम. सीएम का पुतला फूंका.
7.00 बजे : धनबाद के महुदा में पुलिस ने पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो को उनके समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने उन्हें रात भर उनके ही आवास पर नजरबंद रखा.
8.00 बजे : बगोदर में पूर्व विधायक विनोद सिंह के नेतृत्व में भाकपा माले व झामुमो कार्यकर्ताओं ने जीटी रोड जाम कर दिया.
8.00 बजे : दुमका के एसपी कॉलेज के पास बंद समर्थकों ने 100 ट्रकों के चक्के का हवा खोल दिया. 400 से अधिक वाहन जाम में फंसे.
8.35 बजे : सरायकेला बाजार में बंद समर्थकों ने दुकानें बंद करायी.
8.30 बजे : गिरिडीह के टावर चौक पर जेवीएम व कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे.
8.30 बजे : रांची में करमटोली व तुपुदाना चौक पर बंद समर्थकों ने टायर जलाकर सड़क जाम किया.
9.00 बजे : दुमका में बंद समर्थकों ने दो हाइवा में आग लगायी.
9.00 बजे : धनबाद में पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो, ज्ञान रंजन सिन्हा, रमेश राही के नेतृत्व में बंद कराने के लिए पैदल मार्च किया गया.
9.20 बजे : सरायकेला में साप्ताहिक हाट बंद कराने पहुंचे झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम बोदरा गिरफ्तार.
9.25 बजे : रांची के कटहल मोड़ के पास बंद समर्थकों ने एक वाहन का शीशा तोड़ा.
9.30 बजे : हरमू बाजार को बंद कराने पहुंचे 50 लोग. पुलिस पहुंची. बंद समर्थक भागे.
9.30 बजे : पाकुड़ में पुलिस ने दो दर्जन से अधिक को गिरफ्तार किया.
10.00 बजे : कांके के चिरौंदी के पास बंद समर्थकों ने सड़क पर टायर जलाकर जाम किया.
10.00 बजे : गोड्डा में जेएमएम, राजद, कांग्रेस ने कारगिल चौक, महगामा, मेहरमा, पोड़ैयाहाट, सुंदर पहाड़ी इलाके में बंद कराया. ललमटिया और इसीएल में रेल परिचालन बाधित किया.
10.00 बजे : दुमका के शिव पहाड़ में आदिवासी छात्राएं बंद कराने निकली. सड़क जाम किया.
10.20 बजे : रांची के आदिवासी हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन कर रहे बंद समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
10. 25 बजे : पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा और हिरणपुर में जेएमएम समर्थकों ने बाजार बंद कराया.
11.00 बजे : धनबाद के निरसा में विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में जीटी रोड पर सड़क जाम. विधायक की पुलिस से नोंक-झोंक.
11.00 बजे : लोहरदगा में बंद समर्थक निकले. 19 नेता गिरफ्तार.
11.30 बजे : रांची के पुरुलिया रोड के डंगरा टोली से लाठी-डंडे से लैस बंद समर्थक निकले.
11.30 बजे : रांची सर्कुलर रोड में बंद समर्थक सड़क पर उतरे. कचहरी रोड में एसबीआइ बैंक के पास तोड़-फोड़. वाहनों को क्षतिग्रस्त किया.
10.00 बजे : कोडरमा में पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में रांची-पटना रोड जाम. दो घंटे बाद 50 लोग गिरफ्तार.
12.00 बजे : पूर्व मंत्री बंधु तिर्की अपने समर्थकों के साथ पंडरा से रातू रोड होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक के लिए निकले.
12.00 बजे : चतरा में जेएमएम, कांग्रेस व जेवीएम के कार्यकर्ता बंद कराने निकले.
12.10 बजे : रांची मेन रोड में कई वाहनों में तोड़-फोड़. पुलिस ने टीयर गैस का गोला छोड़ा. फिर लाठी चार्ज किया.
12.30 बजे : देवघर में सुरेश पासवान व हाजी हुसैन अंसारी बंद कराने निकले. गिरफ्तार.
12.40 बजे : जमशेदपुर में एनएच-33 पर पीपला के पास बंद समर्थकों ने 10 चक्का ट्रक को फूंक दिया.
12.45 बजे : रातू रोड में ऑटो में तोड़-फोड़.
01.09 बजे : बेरमो में झामुमो नेता जगन्नाथ महतो अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़े लेकर सड़क पर उतरे. सड़क पर क्रिकेट भी खेला.
01.40 बजे : बोकारो के जरीडीह के पास बंद समर्थकों ने एक वाहन में आग लगा दी.
3.30 बजे : दुमका शहर में भीड़ हुई हिंसक, बंद समर्थकों ने एक बस, चार ट्रक व एक मारुति वैन में आग लगा दी.
3.40 बजे : गुमला के भरनो में ऑटो सवार बंद समर्थकों ने उत्पात मचाया. एक स्कॉरपियो व दो ऑटो में तोड़-फोड़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें