घटना शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थानांतर्गत बाइका गांव में हुई. ट्रक झींकपानी से सुबह चक्रधरपुर भारतीय स्टेट बैंक के लिए निकला था. घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरि और एसपी एस माइकल राज चक्रधरपुर पहुंचे. उन्होंने एसडीओ दिव्यांशु झा व एएसपी अमन कुमार से बातचीत की. शुरू में प्रशासनिक स्तर पर पथराव की घटना को दबाने की कोशिश की गयी. थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने ट्रक ड्राइवर पप्पू यादव के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद चक्रधरपुर-चाईबासा सड़क मार्ग पर पुलिस की गश्ती तेज कर दी गयी.
Advertisement
रिजर्व बैंक से सिक्का ला रहे वाहन पर पथराव, चालक घायल
चक्रधरपुर-रांची: आरबीआइ (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) पटना से 25 लाख रुपये के सिक्के लेकर चक्रधरपुर आ रहे ट्रक पर बंद समर्थकों ने पथराव किया. इससे 10 चक्का ट्रक (बीआर01जीई 7719) का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. चालक की दायीं आंख पर पत्थर लगी. हालांकि चालक तेजी से ट्रक लेकर चक्रधरपुर की एसबीआइ शाखा पहुंच गया. घटना […]
चक्रधरपुर-रांची: आरबीआइ (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) पटना से 25 लाख रुपये के सिक्के लेकर चक्रधरपुर आ रहे ट्रक पर बंद समर्थकों ने पथराव किया. इससे 10 चक्का ट्रक (बीआर01जीई 7719) का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. चालक की दायीं आंख पर पत्थर लगी. हालांकि चालक तेजी से ट्रक लेकर चक्रधरपुर की एसबीआइ शाखा पहुंच गया.
बंदी की जानकारी नहीं थी : ट्रक चालक : 25 लाख के सिक्के लेकर आ रहा ट्रक चालक पप्पू यादव ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह झींकपानी से चक्रधरपुर आ रहा था. झारखंड बंद की सूचना उसे नहीं थी. बोड़दा पुल से पूर्व बैंका गांव के करीब 10-15 लोगों ने वाहन रोकने का प्रयास किया. वह वाहन की गति धीमा कर रोक रहा था, इतने में कुछ युवकों ने पथराव शुरू कर दिया. वाहन में खलासी भरत कुमार के साथ तीन गार्ड भी थे. घटना से सभी डर गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement