19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद में तोड़फोड़ करनेवालों पर लगेगा सीसीए, तड़ीपार होंगे

रांची : सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के विरोध में 25 नवंबर को बंदी के दौरान तोड़फोड़ और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. आरोपी के खिलाफ तत्काल सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज करते हुए जेल भेजा जायेगा. साथ ही तोड़फोड़ करनेवाले के खिलाफ […]

रांची : सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के विरोध में 25 नवंबर को बंदी के दौरान तोड़फोड़ और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. आरोपी के खिलाफ तत्काल सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज करते हुए जेल भेजा जायेगा. साथ ही तोड़फोड़ करनेवाले के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई की जायेगी. उनके खिलाफ जिला बदर (तड़ीपार) की कार्रवाई भी होगी. यह निर्देश गुरुवार की रात बैठक के बाद एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिया है.

बैठक में ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, सभी डीएसपी और थानेदार मौजूद थे. रांची पुलिस के प्रवक्ता सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बंदी के दौरान लोग हंगामा नहीं करें, इसके लिए धारा-107 के तहत लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है. धारा-107 का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बंदी के दौरान हंगामा करने वाले को किसी भी परिस्थिति में नहीं छोड़ने का निर्देश एसएसपी ने बैठक में दिया है. एसएसपी ने आम जनता से पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने उच्च न्यायालय का निर्देश पालन करने की अपील की है. बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. कानून तोड़नेवाले के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें.
राजधानी में तैनात रहेंगे 650 अतिरिक्त जवान
विपक्षी दलों द्वारा बुलाये गये बंद को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से रांची को नौ जोन में बांटा गया है. इस दौरान राजधानी में जैप और जिला के 650 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जायेगा. इसके अलावा पुलिस अफसरों के साथ 150 मजिस्ट्रेट भी तैनात किये जायेंगे. 43 गश्ती दल भी तैनाती रहेगी. सभी थानों की पुलिस को भी अलग से अपने-अपने क्षेत्र में ड्यूटी में तैनात रहने को कहा गया है. सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में एलर्ट रहते हुए लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए गश्ती करने का निर्देश है. बंद के दौरान बंद कराने निकले लोगों को रखने के लिए बिरसा फुटबॉल स्टेडियम, एचइसी स्टेडियम, डकरा, खलारी और मांडर में पांच कैंप जेल बनाये गये हैं.
सदर डीएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च
बंदी के दौरान शहर के लोगों को इस बात का विश्वास हो कि पुलिस उनकी सुरक्षा में तैनात है, इसके लिए सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरुवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में सदर थाना प्रभारी भोला प्रसाद के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और पीसीआर में तैनात लोग शामिल थे. सदर थाना परिसर से पुलिस की टीम फ्लैग मार्च करते हुए कोकर चौक पहुंची. वहां से गढ़ाटोली, खेलगांव, बूटी मोड़, विकास सहित अन्य इलाके में फ्लैग मार्च किया गया. शहर व आसपास के दूसरे थाना क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च किया गया.
सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है. बंदी के दौरान हंगामा करने वाले पुलिस सख्ती से निबटेगी. बंदी कराने निकले लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरा भी कुछ स्थानों पर लगाये गये हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. बंदी के दौरान हंगामा करनेवाले की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
विकास चंद्र श्रीवास्तव, सदर डीएसपी सह प्रवक्ता, रांची पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें