24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदारों व खरीदारों का सहारा बना पेटीएम

रांची: पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों का चलन बंद होने के बाद देश के सबसे बड़े मोबाइल भुगतान और ई-काॅमर्स व्यवसाय से जुड़े पेटीएम (paytm) का उपयोग करनेवालाें की संख्या तेजी से बढ़ी है. अकेले रांची में भी पेटीएम का उपयोग 150 से 200 प्रतिशत बढ़ा है. आलम यह है कि नोटबंदी […]

रांची: पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों का चलन बंद होने के बाद देश के सबसे बड़े मोबाइल भुगतान और ई-काॅमर्स व्यवसाय से जुड़े पेटीएम (paytm) का उपयोग करनेवालाें की संख्या तेजी से बढ़ी है. अकेले रांची में भी पेटीएम का उपयोग 150 से 200 प्रतिशत बढ़ा है. आलम यह है कि नोटबंदी के बाद से अब तक राजधानी में 17 हजार दुकानदार इससे जुड़ चुके हैं.

कंपनी की तरफ से राजधानी में 120 एग्जिक्यूटिव लगाये गये हैं, जो दुकानदारों, चाय वालों, सब्जी विक्रेताओं, मांस-मछली विक्रेताओं, पान दुकानदार, मोबाइल रीचार्ज करनेवालों को समझा रहे हैं. राजधानी के अशोकनगर, हरमू, सेक्टर-2, लालपुर, सरकुलर रोड, एयरपोर्ट रोड, हिनू, मेन रोड समेत कई इलाकों में पेटीएम का स्टिकर अब दिखना शुरू हो गया है.

पेटीएम ट्रैफिक बढ़ी : पेटीएम को पूरी तरह से सभी जगहों में स्वीकार किया जाता है. इससे टैक्सी, ऑटो, पेट्रोल पंप, ग्रॉसरी शॉप, रेस्टोरेंट, कॉफी शॉप, मल्टीप्लेक्स, पार्किंग, फार्मेसी, अस्पताल, किराना दुकान, न्यूजपेपर विक्रेताओं को भी जोड़ा गया है. पेटीएम ने पिछले कुछ दिनों में ही पूरे ट्रैफिक में 700 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. पेटीएम से होनेवाले ट्रांजैक्शन में भी 1000 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. पेटीएम ने विभिन्न वर्गों के आउटलेट्स के साथ साझेदारी की है. इसमें फ्यूचर ग्रुप, मोर, बिग बाजार, स्पेंसर्स, ई-जोन, क्रोमा, फोर्टिस हेल्थ वर्ल्ड, इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, मदर डेयरी, डब्ल्यूएच स्मिथ, हल्दी राम, वांगो, केएफसी, पिज्जा हट, बरिस्ता, कोस्टा कॉफी और अन्य प्रमुख हैं.
बदलाव की शुरुआत
नोटबंदी के बाद तेजी से बढ़ी पेटीएम (paytm) का उपयोग करनेवालाें की संख्या अकेले राजधानी रांची में 150 से 200 प्रतिशत की बढ़ा है पेटीएम का उपयोगक्या है पेटीएम पेटीएम (paytm) का मतलब है ‘पेमेंट थ्रू मोबाइल’ यानी मोबाइल के जरिए भुगतान. वास्तव में यह सेमी-क्लोज्ड वॉलेट है. इससे कोई कैश नहीं निकाला जा सकता, इससे केवल अलग-अलग जगह सामान और सर्विस के लिए भुगतान किया जा सकता है. नोटबंदी के बाद पेटीएम ने नया ‘नियरबाय’ फीचर भी लॉन्च किया है, जिसके जरिये आप अपने आसपास पेटीएम वॉलेट के जरिये पेमेंट लेने वाले दुकानदार को आसानी से खोज पाएंगे. इससे उन ग्राहकों को मदद मिलेगी, जिनके पास नकदी की कमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें