कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बोकारो का भी विकास किया जायेगा. बोकारो एयरपोर्ट का विस्तार होगा. इसके लिए दुंदीबाग हटिया को वहां से हटा कर सुव्यवस्थित ढंग से कहीं और बसाया जायेगा. इस संबंध में बोकारो डीसी व बीएसएल के सीइओ को एक सप्ताह में दुकानदारों के साथ बैठक कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है.
Advertisement
बोकारो एयरपोर्ट के विस्तार के लिए हटेगा दुंदीबाग
बोकारो: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार की शाम बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन में गरीब व बुजुर्ग यात्रियों को विशेष ट्रेन से पुरी के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सात जिलों के एक हजार यात्रियों को पुरी भेजा गया गया. इसमें बोकारो समेत […]
बोकारो: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार की शाम बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन में गरीब व बुजुर्ग यात्रियों को विशेष ट्रेन से पुरी के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सात जिलों के एक हजार यात्रियों को पुरी भेजा गया गया. इसमें बोकारो समेत धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा व कोडरमा के तीर्थ यात्री शामिल हैं.
आदिवासी की भूमि दूसरे के नाम पर नहीं होगी : सीएम ने कहा कि सीएनटी एक्ट के बारे में विपक्षी दल भ्रांतियां फैलाकर अपनी रोटी सेंकने की फिराक में हैं. लोगों को इसे समझाने की जरूरत है. भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया. बाबूलाल मरांडी और हेमंत सोरेन की पिछली सरकारों के अधूरे कार्यों को पूरा किया जा रहा है. किसी आदिवासी की भूमि दूसरे के नाम पर नहीं होगी. वह अपनी जमीन पर कोई व्यवसाय आदि कर सकता है.
हर संप्रदाय के लोगों के लिए है यह योजना : बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थ यात्रा नहीं कर पानेवाले गरीब और बुुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की गयी है. प्रदेश के प्रत्येक प्रमंडल से तीर्थ यात्रियों को तीर्थ स्थल भेजा जायेगा. यह सुविधा हर संप्रदाय के लोगों के लिए मुहैया कराई जायेगी. मुख्यमंत्री ने इस दौरान यात्रियों को यात्रा किट व टिकट दिया.
पर्यटन स्थलों का होगा विकास : सीएम ने कहा कि राज्य में पर्यटन स्थलों का विकास किया जायेगा. रजरप्पा मंदिर, पारसनाथ, चतरा मंदिर, लुगू बुरू घंटावाड़ी को विकसित किया जायेगा. चतरा में बौद्ध धर्म का अवशेष मिला है. इसे बौद्ध धर्म के प्रसिद्ध स्थान से जोड़ा जायेगा.
मुख्यमंत्री ने श्रवण कुमार का काम किया है : युवा खेल व पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तीर्थ दर्शन योजना की शुुरुआत कर श्रवण कुमार का कार्य किया है. फरवरी में संताल परगना व पलामू प्रमंडल से यात्रियों को रवाना किया जायेगा. आगे दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों पर भी यात्रियों को भेजा जायेगा. बोकारो विधायक विरंची नारायण ने कहा कि सरकार कई जन उपयोगी योजनाएं चला रही है और हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. गोमिया विधायक योगेंद्र महतो ने कहा कि सरकार की यह योजना सराहनीय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement