रांची : आज झारखंड विधानसभा ने सीएनटी -एसपीटी संशोधनएक्ट को पारित कर दिया. इस विधेयक के पारित होने के बाद विधानसभा के निकट विपक्ष का प्रदर्शन जारी है. ज्ञात हो कि आज झारखंड विधानसभा में भारी विरोध के बीच सीएनटी -एसपीटी संशोधन एक्ट पेश किया गया, जिसे सदन ने पारित भी कर दिया.
आज पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे विपक्ष के दिग्गज नेताओं बाबूलाल मरांडी, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो व सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बारला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस भी छोड़ा है. विपक्षी नेता विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी डोरंडा में मौजूद हैं.
झारखंड विधानसभा में सीएनटी-एसपीटी संसोधन एक्ट पारित: विपक्ष का जारदार विरोध, पुलिस भी नाकाम pic.twitter.com/XVyMHNutOc
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) November 23, 2016