27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 को रांची पहुंचेंगे राष्ट्रपति

रांची: भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 25 नवंबर को रांची में होंगे. वह शुक्रवार की शाम 5.25 बजे दिल्ली से चल कर 7.15 बजे रांची पहुचेंगे. एयरपोर्ट से 7.45 बजे राजभवन रांची आयेंगे. रात्री विश्राम के बाद राष्ट्रपति 26 नवंबर की सुबह 10 बजे राजभवन से देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे. 11.40 बजे राष्ट्रपति देवघर […]

रांची: भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 25 नवंबर को रांची में होंगे. वह शुक्रवार की शाम 5.25 बजे दिल्ली से चल कर 7.15 बजे रांची पहुचेंगे. एयरपोर्ट से 7.45 बजे राजभवन रांची आयेंगे. रात्री विश्राम के बाद राष्ट्रपति 26 नवंबर की सुबह 10 बजे राजभवन से देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे. 11.40 बजे राष्ट्रपति देवघर पहुंचेंगे. वह एयरपोर्ट से सीधे बाबा मंदिर जायेंगे.

दिन के 12 से 12.30 बजे तक बाबा मंदिर में पूजा करेंगे. उसके बाद श्री मुखर्जी देवघर में 52 किमी के सोलर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट का उदघाटन करेंगे. दिन के 1.45 बजे तक उदघाटन समारोह में शिरकत करने के बाद राष्ट्रपति देवघर सर्किट हाउस जायेंगे. वहां भोजन करने के बाद वह बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव के लिए रवाना हो जायेंगे.

एयरपोर्ट में बैठक : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के रांची आगमन को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन और एयरपोर्ट प्रबंधन की बैठक टर्मिनल बिल्डिंग में हुई. बैठक में राष्ट्रपति के वाहन पड़ाव, सुरक्षा व्यवस्था, कारकेड में गाड़ियों के खड़ी होने की जगह, एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन की तैनाती आदि पर चर्चा हुई. बैठक में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर गिरजा शंकर प्रसाद, एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम, विभिन्न एयरलाइंस के अधिकारी, सिविल सर्जन मौजूद थे.
आगमन को लेकर मेडिकल टीम गठित
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन को लेकर रिम्स प्रबंधन ने मेडिकल टीम गठित करने का निर्देश दिया है. डॉ बीएल शेरवाल ने तीन टीम गठित करने को कहा है. एक टीम एयरपोर्ट पर रहेगी, दूसरी टीम देवघर जायेगी और तीसरी टीम रिम्स में रहेगी. देवघर जानेवाली टीम में कार्डियोलॉजी डॉ प्रवीण होंगे. एयरपोर्ट टीम मेेेें कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश कुमार होंगे. वहीं ब्लड बैंक को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
कॉटेज संख्या 14 रहेगा आरक्षित : राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर कॉटेज संख्या 14 को आरक्षित किया गया है. 26 नवंबर तक किसी भी वीआइपी को भी यह कॉटेज आवंटित नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें