रांची/बोकारो: हरला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार मंगलवार की शाम वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान सेक्टर 11 स्थित झारखंड मोड़ के निकट इनोवा (डब्लयूबी02यू-0451) गाड़ी से 25 लाख पांच सौ रुपये नगद बरामद किया गया. रांची के बरियातू निवासी मोइउद्यीन खान, रिपन दत्ता व दो युवती को पकड़ा गया है. बरामद रुपये […]
रांची/बोकारो: हरला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार मंगलवार की शाम वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान सेक्टर 11 स्थित झारखंड मोड़ के निकट इनोवा (डब्लयूबी02यू-0451) गाड़ी से 25 लाख पांच सौ रुपये नगद बरामद किया गया.
रांची के बरियातू निवासी मोइउद्यीन खान, रिपन दत्ता व दो युवती को पकड़ा गया है. बरामद रुपये में सभी एक हजार के पुराने नोट हैं, जबकि केवल एक पांच सौ रुपये का नोट है. भारी संख्या में रुपये बरामद होने के बाद पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. आयकर विभाग के अधिकारी केके सिंह व अमित चौबे की निगरानी में एक हजार रुपये के 25 बंडल (एक बंडल में सौ पीस) व पांच सौ रुपये का एक नोट जब्त किया गया है. पुलिस व आयकर विभाग के अधिकारी रुपये जब्त कर कार में बैठे सभी लोगों व युवती को लेकर हरला थाना पहुंचे.
आयकर विभाग के अधिकारियों की प्रारंभिक पूछताछ में मोइउद्दीन खान ने बताया कि उक्त सभी रुपये रांची व कोलकाता में टेस्ट टयूब बेबी सेंटर चलाने वाले डॉ जया भट्टाचार्या के हैं. मोइउद्दीन खान रांची स्थित डॉ भट्टाचार्या के टेस्ट टयूब बेबी सेंटर के केयर टेकर हैं. मोइउद्दीन खान के अनुसार, रांची स्थित नर्सिंग होम में भरती मरीजों द्वारा जमा किये गये रुपये को लेकर वह सड़क मार्ग से कोलकाता स्थित डॉ भट्टाचार्या के पास जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. कार से बरामद सभी रुपये पॉलिथीन में लपेट कर डिक्की में रखे गये थे. आयकर विभाग के अधिकारी बरामद रुपये की जांच में जुट गये हैं.
20 लाख नकद के साथ दो पकड़ाये, पूछताछ
रांची/जगन्नाथपुर. काले रंग की स्कॉर्पियो में 20 लाख रुपये नकद लेकर बड़बिल से आसनसोल जा रहे दो लोगों को पकड़ा गया. जगन्नाथपुर पुलिस ने मंगलवार की सुबह आठ बजे बड़ानंद के पास से उन्हें पकड़ा. पुलिस दोनों युवक देवव्रत धल व मोवाफी अंसारी से पूछताछ की. दूसरी ओर पुलिस की सूचना पर आयकर विभाग के ऑफिसर धनेश्वर महतो व इंस्पेक्टर पीके चौहान जगन्नाथपुर थाना पहुंचे. उन्होंने 20 लाख रुपये नकद अपने कब्जे में ले लिये. आयकर विभाग की टीम दोनों से पूछताछ की. पुलिस ने मेक्सो कंपनी के लेखापाल राजीव राय व कोरोनेटर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के लेखापाल दिवेन्दु दास (जो दिल्ली में रहते हैं) से मोबाइल पर संपर्क किया. दोनों एकाउंटेंट ने जब्त राशि के बारे में जानकारी दी. इसके बाद आयकर टीम ने देवव्रत धर व चालक को छोड़ दिया. वहीं, स्कॉर्पियो कंपनी के नाम से होने के कारण छोड़ दिया. हालांकि आयकर विभाग ने 20 लाख रुपये जब्त कर लिये है. वहीं, कंपनी के निदेशक व एजीएम को सम्मन जारी किया है. दोनों को 29 नवंबर को आयकर विभाग के जमशेदपुर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है.