28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में नाबालिग पॉकेटमार गिरोह सक्रिय

ब्यूरो प्रमुख4रांची: प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने सीएनटी-एसपीटी में संशोधन को लेकर सरकार पर निशाना साधा़ कहा कि बुधवार को सदन है़ मैं चिंतित हू़ं यहां सम्मान समारोह है, लेकिन मन भारी है कि सदन में क्या होगा. हम कैसा आचरण करेंगे़ सत्ता पक्ष क्या करेगा़ हाथापाई से ही तय होगा या कुछ और […]

ब्यूरो प्रमुख4रांची: प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने सीएनटी-एसपीटी में संशोधन को लेकर सरकार पर निशाना साधा़ कहा कि बुधवार को सदन है़ मैं चिंतित हू़ं यहां सम्मान समारोह है, लेकिन मन भारी है कि सदन में क्या होगा. हम कैसा आचरण करेंगे़ सत्ता पक्ष क्या करेगा़ हाथापाई से ही तय होगा या कुछ और होगा़
जनता की राय जरूरी : हेमंत सोरेन ने कहा : सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की सहमति होनी चाहिए. सत्ता पक्ष को बहुमत का गुरूर नहीं होना चाहिए कि कुछ भी गलत कर लेंगे़ विपक्ष भी सही को गलत ही नहीं कहता रहे़ ऐसे ज्वलंत विषय जिससे सौ प्रतिशत जनता प्रभावित होगी, उसमें जनता की राय जरूरी है़ सिर्फ विधायिका, कार्यपालिका ही निर्णय नहीं कर सकती है़ सवा तीन करोड़ जनता से भी राय लेनी चाहिए़ राज्य सरकार जो कर रही है, वह आत्मघाती होगा़ हम तो जायेंगे ही, राज्य भी गर्त में चला जायेगा़
सदन ठेका, टेंडर के लिए नहीं : उन्होंने कहा : सदन ठेका-टेंडर के लिए ही नहीं है़ हम उस विषय के प्रति भी जवाबदेह हैं, जिससे जनता प्रभावित हो रही है़ किसी के कहने पर जनता पर कोई कानून न थोपा जाये.
हम सब केवल राजनीति की शोभा नहीं है़ हेमंत सोरेन ने स्पीकर दिनेश उरांव और राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से आग्रह किया कि वे भी हस्तक्षेप करे़ं सत्ता पक्ष और विपक्ष में संतुलन बना रहे़ ऐसा ना हो कि चक्रव्यूह में जनता फंस जाये़ उन्होंने कहा : हम नया इतिहास बनाये़ पुरानी लकीर मिटाने की जगह नयी लकीर खींचे़ विधायक, मुख्यमंत्री यहां तक िक प्रधानमंत्री बनना आसान है़ लेकिन उत्कृष्ट सब नहीं बन सकता है़ लीडरशिप के रूप में स्थापित करना बड़ी बात है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें