रांची
Advertisement
आइटीआइ संस्थानों को गोद लें उद्योग : श्रम सचिव
रांची श्रम, रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव एसकेजी रहाटे ने कौशल विकास और उद्योग को आपस में जुड़ा बताया है. कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) द्वारा आयोजित झारखंड स्किल कन्वेंशन में उन्होंने कहा कि उद्योगों को आगे आकर आइटीआइ संस्थानों को गोद लेना चाहिए. वहां के बच्चों को रोजगार सुलभ करा उद्योगों को भारत […]
श्रम, रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव एसकेजी रहाटे ने कौशल विकास और उद्योग को आपस में जुड़ा बताया है. कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) द्वारा आयोजित झारखंड स्किल कन्वेंशन में उन्होंने कहा कि उद्योगों को आगे आकर आइटीआइ संस्थानों को गोद लेना चाहिए. वहां के बच्चों को रोजगार सुलभ करा उद्योगों को भारत सरकार की योजना का लाभ लेना चाहिए. श्री रहाटे ने सीआइआइ से इसमें सकारात्मक भूमिका निभाते हुए निजी या सरकारी संस्थानों में प्रशिक्षित होनेवाले युवाओं के लिए ट्रैकिंग मशीनरी विकसित करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि राज्य में 18 से 25 वर्ष उम्र के 110 लाख युवा हैं. इन युवाओं को रोजगार सुलभ कराने में सरकार के साथ-साथ उद्योगों को भी आगे आना चाहिए. झारखंड कौशल मिशन के तहत अगले तीन वर्षों में 20 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाना है. इसके लिए राज्य के सभी 24 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. कौशल प्रशिक्षण के लिए उद्योगों को भी सरकार के काम में हाथ बंटाना चाहिए.
मौके पर सीआइआइ झारखंड के अध्यक्ष सह एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि 2022 तक 500 मिलियन लोगों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लक्ष्य के तहत सीआइआइ केंद्र और राज्य सरकार साथ मिल कर काम कर रही है. अब तक झारखंड के पांच हजार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार मुहैया कराया जा चुका है. सीआइआइ के झारखंड संयोजक व जेसीएसीएल के एमडी सीवी शास्त्र ने कौशल प्रशिक्षण के लिए उद्योग और सरकार को बराबर का स्टेक
होल्डर बताया. कार्यक्रम में सीआइआइ के स्टेट हेड राहुल सिंह, चंद्रकांत रायपत समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement