24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी विधायकों के नाम पर छोड़ी काली मुर्गी

रांची: आदिवासी समुदाय की ओर से सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ विरोध तेज हो रहा है. संशोधन अध्यादेश पास न हो सके, इसके लिए आंदोलन के अलावा तरह-तरह के तरीके अौर टोटके भी अपनाये जा रहे हैं. मंगलवार को बनहौरा में 21 पड़हा के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में कई पाहनों ने भाजपा […]

रांची: आदिवासी समुदाय की ओर से सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ विरोध तेज हो रहा है. संशोधन अध्यादेश पास न हो सके, इसके लिए आंदोलन के अलावा तरह-तरह के तरीके अौर टोटके भी अपनाये जा रहे हैं. मंगलवार को बनहौरा में 21 पड़हा के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में कई पाहनों ने भाजपा के आदिवासी विधायक, मंत्री अौर नेताअों के नाम पर काली मुर्गियों के साथ पूजा की. इन मुर्गियों के गले में नेताअों की तसवीर भी लटकायी गयी थी.
पूजा के बाद इन मुर्गियों को दाना चुगने दिया गया अौर इन्हें छोड़ दिया गया. पाहनों ने बताया कि अगर बुधवार को विधानसभा में एक्ट में संशोधन हुआ, तो उन्हें भगवान सिंगबोंगा का क्रोध झेलना होगा. उन्हें अनिष्ट झेलना होगा. विधानसभा अध्यक्ष के नाम पर चरका (सफेद) मुर्गी छोड़ी गयी, ताकि उन्हें सदबुद्धि मिल सके. मौके पर शिवा कच्छप ने कहा कि रघुवर सरकार सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन के लिए अड़ी है. भाजपा के आदिवासी विधायक, मंत्री व अन्य नेता भी उनका साथ दे रहे हैं, इसलिए पाहनों ने उनके नाम पर काली मुर्गी की पूजा कर छोड़ा है.
इन नेताअों के नाम पर छोड़ी गयी है मुर्गी
विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, गंगोत्री कुजूर, लुइस मरांडी, लक्ष्मण गिलुआ, नीलकंठ सिंह मुंडा, शिवशंकर उरांव, रामकुमार पाहन, विमला प्रधान, मेनका सरकार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें