Advertisement
बिना चरचा के ही अनुपूरक बजट पास
विधानसभा. सीएनटी-एसपीटी संशोधन एक्ट के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा रांची : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को सरकार की ओर से पेश किये गये 3010.86 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट बिना चर्चा के पारित हुआ. अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए सोमवार को द्वितीय पाली में समय निर्धारित किया गया था. इस […]
विधानसभा. सीएनटी-एसपीटी संशोधन एक्ट के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा
रांची : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को सरकार की ओर से पेश किये गये 3010.86 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट बिना चर्चा के पारित हुआ. अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए सोमवार को द्वितीय पाली में समय निर्धारित किया गया था. इस दौरान विपक्ष की ओर से सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये जा रहे संशोधन के विरोध में हंगामा किया गया.
विपक्षी विधायक वेल में जाकर बिल को वापस लेने की मांग कर रहे थे. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने अनुपूरक बजट पारित करने की प्रक्रिया शुरू की, जिसे ध्वनिमत से पारित कर लिया गया. झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने कटौती प्रस्ताव लाया, जिसे अस्वीकृत कर दिया गया. अनुपूरक बजट में 2547.15 करोड़ रुपये का राजस्व खर्च और 463.71 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर, पूंजीगत व्यय शामिल हैं. अनुपूरक बजट के मुताबिक 7.72 करोड़ का चार्ज्ड बजट है और 3003.13 करोड़ का वोटेड बजट. बजट में सबसे अधिक राशि का प्रावधान ऊर्जा विभाग के लिए 425.35 करोड़ रुपये का किया गया है.
इसके अलावा ग्रामीण एवं आवास विभाग, नगर विकास प्रभाग के लिए 363.67 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास विभाग के लिए 335.56 करोड़ रुपये, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के लिए 220.45 करोड़ रुपये, कल्याण विभाग के लिए 205.54 करोड़ रुपये, उच्च तकनीक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के लिए 193.44 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य परिवार शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए 162.10 करोड़ रुपये, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग के लिए 156.96 करोड़ रुपये, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के लिए 139.07 करोड़ रुपये, जल संसाधन विभाग के लिए 122.08 करोड़ रुपये और ग्रामीण विभाग, ग्रामीण कार्य प्रभाग के लिए 100.28 करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement