Advertisement
मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट पर आज कैबिनेट में आ सकता है प्रस्ताव
रांची :मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का प्रस्ताव मंगलवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में आ सकता है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इससे संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट के लिए भेज दिया गया है. गौरतलब है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट में डॉक्टरों के साथ-साथ मरीजों के अधिकार की भी बात रखी गयी है. इसमें किसी मरीज के निधन हो जाने […]
रांची :मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का प्रस्ताव मंगलवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में आ सकता है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इससे संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट के लिए भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट में डॉक्टरों के साथ-साथ मरीजों के अधिकार की भी बात रखी गयी है. इसमें किसी मरीज के निधन हो जाने पर पैसा न होने की स्थिति में अस्पताल शव को रोक कर नहीं रख सकता. वहीं अस्पताल में तोड़-फोड़ करनेवालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है. गौरतलब है कि लंबे समय से राज्य के चिकित्सक इसे लागू करने की मांग करते आ रहे हैं. पिछले दिनों चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार भी किया था. बाद में सरकार और चिकित्सकों में सहमति बनी थी कि एक्ट को कैबिनेट के लिए भेजा जायेगा. इस प्रस्ताव पर विधि व वित्त विभाग ने भी अपनी मंजूरी दे दी है.
होगा मंथन
लंबे समय से इस एक्ट को लागू करने की मांग करते आ रहे हैं राज्य के चिकित्सक
पिछले दिनों चिकित्सकों ने किया था कार्य बहिष्कार, सरकार से वार्ता के दौरान बनी थी सहमति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement