Advertisement
युवा सरना समिति ने फूंका फूलचंद तिर्की का पुतला
रांची : युवा सरना समिति अौर रांची तथा आसपास के एक दर्जन से अधिक सरना समितियों के प्रतिनिधियों ने सोमवार को सिरोम टोली स्थित चौक पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की का पुतला दहन किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि फूलचंद तिर्की सरकार के प्रवक्ता के रूप में काम कर […]
रांची : युवा सरना समिति अौर रांची तथा आसपास के एक दर्जन से अधिक सरना समितियों के प्रतिनिधियों ने सोमवार को सिरोम टोली स्थित चौक पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की का पुतला दहन किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि फूलचंद तिर्की सरकार के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं. वे जमीन की दलाली जैसे अनैतिक कामों में लिप्त हैं. लोगों ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के पक्ष में बयान देकर फूलचंद ने आदिवासी समाज के साथ गद्दारी की है
सिरोम टोली के पाहन राहुल हंस, अध्यक्ष अनिल हंस ने कहा कि केंद्रीय सरना समिति को स्व डॉ कार्तिक उरांव एवं समाज के अन्य सम्मानित पुरखों ने स्थापित किया था. यह एक धार्मिक अौर सामाजिक संस्था है जिसे फूलचंद तिर्की ने अपने निजी स्वार्थ अौर राजनीति से बदनाम किया है. सीएनटी एक्ट संशोधन के पक्ष में फूलचंद का बयान पूरे केंद्रीय सरना समिति का बयान नहीं माना जा सकता है. वे विभीषण की तरह अपने ही समाज को खोखला करने में लगे हैं. आज के पुतला दहन कार्यक्रम में प्रकाश हंस, अमित तिर्की, सुशीला कच्छप, अनिल हंस, अमित कच्छप, अमित तिर्की, सुखराम कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement