31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न लाइट लगी और न बनी चहारदीवारी

हाल पंडरा बाजार का बाजार के व्यापारी से हुई लूट की घटना के बाद सचिव ने दिया था आश्वासन घटना के 25 दिन बाद भी नहीं हुआ काम, परेशान और आक्रोशित हैं व्यवसायी रांची : पंडरा बाजार परिसर से व्यापारी वीरेंद्र कुमार गुप्ता से 2.50 लाख रुपये की लूट की घटना को 25 दिन बीत […]

हाल पंडरा बाजार का बाजार के व्यापारी से हुई लूट की घटना के बाद सचिव ने
दिया था आश्वासन
घटना के 25 दिन बाद भी नहीं हुआ काम, परेशान और आक्रोशित हैं व्यवसायी
रांची : पंडरा बाजार परिसर से व्यापारी वीरेंद्र कुमार गुप्ता से 2.50 लाख रुपये की लूट की घटना को 25 दिन बीत गये. लेकिन, परिसर में अब तक न तो लाइट की व्यवस्था की गयी और न ही चहारदीवारी को ठीक किया गया. इस कारण यहां के व्यापारी परेशान और आक्रोशित हैं.
पंडरा बाजार के व्यापारियों का कहना है कि घटना के बाद बाजार के सचिव ने आश्वासन दिया था कि बाजार परिसर में वेपर लाइट की समुचित व्यवस्था की जायेगी. साथ ही टूटी हुई चहारदीवारी को ठीक किया जायेगा. लेकिन अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया है. केवल घटना स्थल के पास लाइट की व्यवस्था की गयी. बाकी जगहों पर लाइट नहीं लगायी गयी. दक्षिण और पश्चिम की ओर चहारदीवारी जहां-तहां टूटी हुई है.
शाम होते ही छा जाता है अंधेरा : बाजार परिसर में कई जगहों पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. बिजली के अधिकतर खंभों में लाइट ही नहीं है. जो लाइट जलती भी हैं, वे वर्षों पुरानी हैं. इससे सड़कों पर रोशनी भी ठीक से नहीं होता है.
व्यापारियों में बना हुआ है डर : रांची चेंबर के उपाध्यक्ष हरि कानोडिया ने कहा कि पंडरा कृषि बाजार के सचिव ने आश्वासन दिया था कि वेपर लाइट के अलावा चहारदीवारी को दुरुस्त कर दिया जायेगा. लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया है. इससे व्यापारियों में हमेशा डर बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें