Advertisement
सीवरेज-ड्रेनेज के नाम पर बरबाद हो रही गली-मुहल्ले की सड़कें
आधा-अधूरा हो रहा है काम जनप्रतिनिधि भी नहीं दे रहे हैं ध्यान बजरा, मिलन चौक मुहल्ला, श्रीरामनगर व सरोवर नगर के लोग परेशान रांची : सीवरेज-ड्रेनेज के नाम पर राजधानी के गली-मुहल्लों की सड़कें बरबाद हो रही हैं. ये वैसी सड़कें हैं, जिन्हें विधायक कोष या राज्य सरकार के अन्य मदों से लाखों-करोड़ों खर्च कर […]
आधा-अधूरा हो रहा है काम जनप्रतिनिधि भी नहीं दे रहे हैं ध्यान
बजरा, मिलन चौक मुहल्ला, श्रीरामनगर व सरोवर नगर के लोग परेशान
रांची : सीवरेज-ड्रेनेज के नाम पर राजधानी के गली-मुहल्लों की सड़कें बरबाद हो रही हैं. ये वैसी सड़कें हैं, जिन्हें विधायक कोष या राज्य सरकार के अन्य मदों से लाखों-करोड़ों खर्च कर बनाया गया है. सीवरेज-ड्रेनेज का काम करानेवाले संवेदकों ने गलियों की व्यवस्थित पीसीसी सड़कों को खोद कर मिट्टी और बोल्डर बीच सड़क पर छोड़ दिये हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. हैरत की बात यह है कि जनप्रतिनिधियों की नजर इस समस्या पर नहीं पड़ रही है. इसकी सूचना बार-बार संबंधित आला अफसरों को दी जा रही है, लेकिन वे भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
फिलहाल शहर चार इलाकों बजरा, मिलन चौक मुहल्ला, श्रीरामनगर मुहल्ला और हेसल के सरोवर नगर में सीवरेज-ड्रेनेज का काम हो रहा है. इन मुहल्लों की गलियों को बीच जेसीबी लगा कर करीब तीन फीट चौड़ा और चार फीट गहरा गड्ढा खोद कर पाइप डाल दिया गया गया.
लोगों को बताया गया कि इस पाइप में लोगों का सेप्टिक टैंक जोड़ा जायेगा. घरों का गंदा पानी आदि सेप्टिक टैंक के बजाय इस पाइप लाइन से सीधे प्लांट में चला जायेगा. फायदा बात कर सड़क खोदी गयी, लेकिन पाइप लाइन बिछाने के बाद भी सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया. इससे इन मुहल्लों के लोगों का जीवन नारकीय हो गया है. चारों मुहल्लों में आधा-अधूरा काम छोड़ा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement