12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलारी डीएसपी और दाे इंस्पेक्टर को दी निलंबित कराने की चेतावनी

रांची: एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने शनिवार को अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने राजधानी और आसपास के इलाके में क्राइम कंट्रोल और पिछले माह दर्ज आपराधिक घटनाओं में क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी ली. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने पाया कि खलारी थाना में कोयला ट्रांसपोर्टिंग में गड़बड़ी से संबंधित एक मामला […]

रांची: एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने शनिवार को अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने राजधानी और आसपास के इलाके में क्राइम कंट्रोल और पिछले माह दर्ज आपराधिक घटनाओं में क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी ली. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने पाया कि खलारी थाना में कोयला ट्रांसपोर्टिंग में गड़बड़ी से संबंधित एक मामला दर्ज है.

इस मामले में खलारी थाना प्रभारी राज किशोर प्रसाद और खलारी डीएसपी प्रमोद केसरी के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश एसएसपी ने पूर्व में ही दोनों को दिया था. कार्रवाई नहीं करने की वजह से एसएसपी ने दोनों को निलंबित कराने की चेतावनी दी. बरियातू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव को भी एक मामले में निलंबित कराने की चेतावनी दी गयी. बैठक में रांची जिले के सभी डीएसपी, सभी थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर शामिल थे.

एसएसपी ने सभी से कहा कि अब पर्व-त्योहार खत्म हो चुका है. लंबित केस की संख्या बढ़ गयी है. इसलिए जल्द से जल्द केस निबटारा करने की दिशा में कार्रवाई करें. लंबित वारंट का निष्पादन और जांच पूरी करने का निर्देश दिया. वैसे अनुसंधानक जिन्होंने तबादला होने के बाद केस का प्रभार नहीं सौंपा है, उनकी सूची तैयार करने के लिए कहा गया. केस का प्रभार नहीं सौंपने वाले अनुसंधानक को भी निलंबित किया जायेगा.

पुलिस बल की कमी दूर करने के लिए कमेटी गठित
एसएसपी ने बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों के कहा : कुछ थानों या पिकेट में पुलिस बल की कमी है, जबकि कई जगह उनकी संख्या आवश्यकता से अधिक है. इस समस्या को दूर कर जवान की कमी पूरी की जाये. इसके लिए एसएसपी ने ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है. टीम में सिटी डीएसपी और सार्जेंट मेजर को शामिल किया गया है. वे यह सत्यापन करेंगे कि कहां बल की संख्या आवश्यकता से अधिक या कम है.
एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
एसएसपी ने क्राइम मीटिंग के बाद सभी अफसरों से कहा कि पिछले 50 दिन आप लोगों ने काफी काम किया है. दुर्गा पूजा, मुहर्रम, दीपावली या छठ में विधि-व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई. इसके लिए एसएसपी ने सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. ट्रैफिक पुलिस कर्मी, टाइगर और पीसीआर के जवानों को 500 रुपये रिवॉर्ड दिया गया. विभिन्न कॉलेज में युवतियों की सुरक्षा के लिए उन्हें शक्ति कमांडो की टीम से टैग करने का निर्णय लिया गया है. सक्रिय अपराधियों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. अपराधी सरफराज और अभय उर्फ कृष्ण मोहन झा के खिलाफ सीसीए एक्ट के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव एडवाइजरी बोर्ड में रखा गया.
चार स्थानों पर टीओपी शुरू करने का प्रस्ताव मांगा
एसएसपी ने चार स्थानों पर टीओपी शुरू करने के लिए एक सप्ताह के अंदर संबंधित थाना प्रभारी से प्रस्ताव मांगा है. जिन स्थानों पर टीपीओ शुरू करने की योजना है, उनमें एदलहातू, एयरपोर्ट, कटहलमोड़ और तुपुदाना शामिल हैं. एसएसपी ने बैठक में यह भी कहा कि कोई थाना प्रभारी विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल आने के इंतजार में न रहे. सभी थाना प्रभारी को मोहल्ला समिति गठित करने के लिए भी कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें