Advertisement
सीता कुजूर की आत्महत्या का मामला: शादी से प्रेमी के इनकार करने पर लगायी थी फांसी
रांची/सरायकेला: सरायकेला व्यवहार न्यायालय की क्लर्क सीता कुजूर आत्महत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी सैकत कुईला को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी इंद्रजीत महथा ने सरायकेला थाना में पत्रकारों को बताया कि क्लर्क सीता कुजूर एवं सहकर्मी सैकत कुईला के बीच विगत दो वर्षों से प्रेम संबंध था. इस […]
रांची/सरायकेला: सरायकेला व्यवहार न्यायालय की क्लर्क सीता कुजूर आत्महत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी सैकत कुईला को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी इंद्रजीत महथा ने सरायकेला थाना में पत्रकारों को बताया कि क्लर्क सीता कुजूर एवं सहकर्मी सैकत कुईला के बीच विगत दो वर्षों से प्रेम संबंध था.
इस दौरान सैकत ने शादी का झांसा देकर सीता कुजूर के साथ शारीरिक संबंध बनाया. बाद में सीती कुजूर द्वारा शादी की बात कहने पर वह टाल देता था. एसपी ने बताया कि इसी बीच सैकत की शादी उसके घरवालों ने कहीं और तय कर दी. जिसकी जानकारी मिलने पर सीता ने विरोध किया, लेकिन सैकत ने उससे शादी से इनकार कर दिया. इस कारण से वह मानसिक दबाव में आकर आत्महत्या कर ली. एसपी महथा ने बताया कि घटना के दिन भी सीता से उसके प्रेमी सैकत ने दो बार फोन पर बातचीत की थी.
सुसाइड नोट बरामद
मृतक सीता कुजूर के सरायकेला स्थिति किराये के मकान से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें सैकत कुईली के साथ प्रेम संबंध के बारे में बताया गया है. उसकी शादी कहीं और तय कर दिये जाने के कारण सीता ने आत्महत्या की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement