Advertisement
कई जगहों पर भाजपा ने विमान से गिराये परचे
खूंटी/तोरपा. शनिवार को खूंटी, तोरपा और सिमडेगा तथा आसपास के क्षेत्रों में भाजपा ने विमान से परचे गिराये. परचे में सीएनटी एक्ट में किये जा रहे आंशिक बदलाव को जनता तथा राज्य के हित के लिए लाभकारी बताया गया है. कहा गया है कि सीएनटी तथा एसपीटी एक्ट की कुछ धाराओं में बदलाव कर कानून […]
खूंटी/तोरपा. शनिवार को खूंटी, तोरपा और सिमडेगा तथा आसपास के क्षेत्रों में भाजपा ने विमान से परचे गिराये. परचे में सीएनटी एक्ट में किये जा रहे आंशिक बदलाव को जनता तथा राज्य के हित के लिए लाभकारी बताया गया है. कहा गया है कि सीएनटी तथा एसपीटी एक्ट की कुछ धाराओं में बदलाव कर कानून का सरलीकरण किया जा रहा है. इससे राज्य में आदिवासियों सहित समस्त राज्य का विकास तेजी से होगा. कुछ तत्व जो राज्य का विकास नहीं चाहते, वे इस मामले में जनता को गुमराह कर रहे हैं.परचा में भाजपा प्रवक्ता जेबी तुबिद का नाम अंकित है.
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बताया कि लाेगाें काे जागरूक करने के लिए ग्रामीण इलाके के लाेगाें काे सीएनटी में संशाेधन की जानकारी दी जा रही है. इसके लिए पार्टी की आेर से विमान किराये पर लिया गया था.
अफरा-तफरी : तोरपा में शनिवार की दोपहर विमान से कुछ कागज गिरते देख लोगों में उसे पाने के लिए अफरा-तफरी मच गयी. लोग विमान के नीचे कागज पाने के लिए दौड़ पड़े. जब कागज हाथ में लिया, तो पता चला कि वह एक पंपलेट है, जिसमें सीएनटी-एसपीटी में संशाेधन का उल्लेख है.
लोगों को लगा, हजार के नोट गिराये जा रहे
खूंटी शहरी क्षेत्र में शनिवार की शाम छोटे हवाई जहाज से पंपलेट गिराये गये. लाल रंग का पंपलेट होने के कारण लोगों को भ्रम हो गया कि एक हजार रुपये के नोट गिराये जा रहे हैं. इसके बाद सभी पंपलेट को उठाने के लिए दौड़ पड़े. पंपलेट हाथ में आते ही लोगों को नोट होने का भ्रम टूट गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement