25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी का असर: राज्य में रजिस्ट्री की संख्या घटी

रांची: नोटबंदी के कारण पूरे राज्य में जमीन व फ्लैट के निबंधन की संख्या घट गयी है. पहले एक दिन में 70 से 80 रजिस्ट्री हुआ करती थी, वह अब घट कर 20 के अंदर रह गयी है. कर्मचारियों का कहना है कि बैंक भी जिला निबंधन कार्यालय से पुराने नोट नहीं ले रहा है, […]

रांची: नोटबंदी के कारण पूरे राज्य में जमीन व फ्लैट के निबंधन की संख्या घट गयी है. पहले एक दिन में 70 से 80 रजिस्ट्री हुआ करती थी, वह अब घट कर 20 के अंदर रह गयी है. कर्मचारियों का कहना है कि बैंक भी जिला निबंधन कार्यालय से पुराने नोट नहीं ले रहा है, इस वजह से परेशानी हो रही है. अगर सरकारी आंकड़ों पर गौर करें, तो एक से आठ नवंबर तक पूरे राज्य में 1400 रजिस्ट्री हुई.

यह आंकड़ा उस वक्त का है जब जमीन की नयी दरें आयी थीं. पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हजार व पांच सौ के नोट बंद किये जाने की घोषणा के दूसरे दिन रजिस्ट्री की संख्या घटनी शुरू हो गयी. घोषणा के एक दिन बाद से लेकर 18 नवंबर तक पूरे राज्य में रजिस्ट्री की संख्या 1045 है. अधिकारियों ने बताया कि जिस बैंक में रजिस्ट्री शुल्क जमा होता है, वहां पुराने नोट स्वीकार नहीं किये जा रहे हैं.

इसी वजह से कार्यालय में भी पुराने पांच सौ व हजार के नोट स्वीकार नहीं किये जा रहे हैं. रांची अवर निबंधक कार्यालय में नौ से 18 नवंबर तक 80 रजिस्ट्री ही हुई है. वहीं, बुंडू अनुमंडल में इन 10 दिनों में एकमात्र रजिस्ट्री हुई है. पूरा रजिस्ट्री कार्यालय खाली है. फिलहाल, केवल शादी का निबंधन ही हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें