चेंबर ने कहा कि शेड्यूल एफ में बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन रोड परमिट निर्गत करते वक्त जो समस्या आ रही है. चैंबर ने कहा कि जेवैट 504 जी परमिट बनाने वक्त अगर कोई भूल हो जाती है, तो उसे विभाग में जाकर कैंसिल कराना पड़ता है. इससे परेशानी होती है. विभागीय सचिव ने कहा कि अगर परमिट में कोई गलती होती है, तो व्यवसायी 12 घंटे तक ऑनलाइन कैंसिल कर सकते हैं. जेवैट 300 की पेनाल्टी की नोटिस व्यवसायियों को विभाग के मेल आइडी से नहीं, बल्कि व्यक्तिगत इमेल आइडी से भेजा जा रहा है. इससे व्यवसायियों में असमंजस की स्थिति है.
Advertisement
12 घंटे तक ऑनलाइन कैंसिल कर सकते हैं परमिट : सचिव
रांची. वाणिज्यकर सह परिवहन विभाग के सचिव केके खंडेलवाल और झारखंड चेंबर की बैठक शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई. बैठक का नेतृत्व चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल और उप समिति चेयरमैन दीनदयाल वर्णवाल ने किया. बैठक में चेंबर ने विभिन्न समस्याएं सचिव के सामने रखी. सचिव ने कहा कि सभी मुद्दों पर आवश्यक कार्रवाई की […]
रांची. वाणिज्यकर सह परिवहन विभाग के सचिव केके खंडेलवाल और झारखंड चेंबर की बैठक शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई. बैठक का नेतृत्व चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल और उप समिति चेयरमैन दीनदयाल वर्णवाल ने किया. बैठक में चेंबर ने विभिन्न समस्याएं सचिव के सामने रखी. सचिव ने कहा कि सभी मुद्दों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
चेंबर ने कहा कि शेड्यूल एफ में बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन रोड परमिट निर्गत करते वक्त जो समस्या आ रही है. चैंबर ने कहा कि जेवैट 504 जी परमिट बनाने वक्त अगर कोई भूल हो जाती है, तो उसे विभाग में जाकर कैंसिल कराना पड़ता है. इससे परेशानी होती है. विभागीय सचिव ने कहा कि अगर परमिट में कोई गलती होती है, तो व्यवसायी 12 घंटे तक ऑनलाइन कैंसिल कर सकते हैं. जेवैट 300 की पेनाल्टी की नोटिस व्यवसायियों को विभाग के मेल आइडी से नहीं, बल्कि व्यक्तिगत इमेल आइडी से भेजा जा रहा है. इससे व्यवसायियों में असमंजस की स्थिति है.
15 दिनों तक व्यवसायियों से चेक पेमेंट लेने के निर्देश : बैठक में जानकारी दी गयी कि विमुद्रीकरण के कारण वाहन व्यापारियों को टीआर के लिए बैंक में नकद चालान जमा करने में हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए अगले 15 दिनों तक सभी डीटीओ को व्यवसायियों से चेक पेमेंट लेने के निर्देश दिये गये हैं. ऐसे में व्यवसायी ध्यान दें कि यदि चेक बाउंस होता है, तो उस पर पैनल इंटरेस्ट लगेगा. प्रतिनिधि मंडल में महासचिव रंजीत गाड़ोदिया, प्रवक्ता प्रवीण जैन छाबड़ा, दीनदयाल वर्णवाल, पूर्व अध्यक्ष अर्जुन जालान, सज्जन सर्राफ, सदस्य पुनीत पोद्दार, हेमंत जैन, विजय, विशाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement