वहां पहुंचे डोरंडा थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने उस जवान को वहां से हटाया़ इधर, एसोसिएशन के उप महासचिव राजीव तिवारी व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है़ धरना-प्रदर्शन में आठ सौ महिला-पुरुष होमगार्ड जवान है़ं सभी लोग गुरुवार से सामूहिक आमरण अनशन पर चले गये. गुरुवार को दिन के 11 बजे मार्च निकाला गया. मार्च राजेंद्र चौक के समीप स्थित होमगार्ड मुख्यालय पहुंचा़ होमगार्ड के वहां पहुंचते ही मुख्यालय का गेट बंद कर दिया गया़.
गेट के बाहर होमगार्ड के जवान प्रदर्शन करते रहे़ उप महासचिव राजीव तिवारी ने बताया कि उस दौरान होमगार्ड कमांडेंट दीपक कुमार सिन्हा मुख्यालय में मौजूद थे, लेकिन वह होमगार्डों से बात करने के लिए नहीं पहुंचे़ वहां प्रदर्शन करने के बाद होमगार्ड जवान वापस राजभवन पहुंचे और धरना-प्रदर्शन करने लगे़