24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप कार्यकर्ता के साथ डोरंडा कॉलेज में मारपीट

रांची: छात्र संघ चुनाव को लेकर गुरुवार को डोरंडा कॉलेज में प्रचार-प्रसार अभियान चलाने गये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अभिनव ठाकुर और एक अन्य को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घटना को लेकर डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें मारपीट का आरोप इम्तियाज सहित अन्य लोगों पर […]

रांची: छात्र संघ चुनाव को लेकर गुरुवार को डोरंडा कॉलेज में प्रचार-प्रसार अभियान चलाने गये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अभिनव ठाकुर और एक अन्य को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घटना को लेकर डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें मारपीट का आरोप इम्तियाज सहित अन्य लोगों पर लगाया गया है. परिषद के महानगर कार्यालय मंत्री गोपाल कृष्ण दुबे ने बताया कि कॉलेज में पहले कुछ असामाजिक तत्वों एवं राजनीति से प्रेरित लोगों ने अभाविप के प्रचार-प्रसार को रोकने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर अभाविप के लोगों के साथ मारपीट की गयी है. बाद में मामला बढ़ता देख मारपीट करनेवाले कॉलेज परिसर से निकल भागे. अभाविप ने कॉलेज बंद कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.
घटना की निंदा करते हुए प्रदेश कार्यालय मंत्री आशुतोष सिंह ने कहा कि यदि पुलिस 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी. संयोजक शशांक राज ने कहा कि घटना कॉलेज प्रशासन के आंखों के सामने हुई है.

कॉलेज प्रशासन के लिए यह चिंता का विषय है. कॉलेज प्रशासन इस तरह की घटना पर विराम लगाने का प्रयास करे.

प्रदेश सह मंत्री अटल पांडेय ने कहा कि कॉलेज परिसर में आये दिन छात्राओं के साथ छेड़खानी होती है. छेड़खानी रोकने के क्रम में कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गयी है.

महानगर संगठन मंत्री बबन बैठा ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए विरोधी ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. डोरंडा पुलिस के अनुसारलिखित शिकायत के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अब अागे उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी.

डोरंडा कॉलेज में टीअोपी का उदघाटन कल
डोरंडा कॉलेज परिसर में 19 नवंबर को दिन के 11 बजे टीअोपी का उदघाटन होगा. इसका उदघाटन डीजीपी डीके पांडेय करेंगे. कॉलेज के प्राचार्य डाॅ वीएस तिवारी ने कहा कि टीओपी खुल ने से काफी राहत मिलेगी. उधर, कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच हुए मामले पर उन्होंने कहा कि वे शुक्रवार को पूरे मामले की जांच करेंगे अौर देखेंगे कि दोनों छात्र कॉलेज के हैं या नहीं. यदि कॉलेज के हैं तो उन्हें चेतावनी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इन दिनों छात्र संघ चुनाव को लेकर काफी गहमा-गहमी है. कहा कि कॉलेज परिसर में पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है़ जो इसे लेकर नहीं आयेगा, उसे प्रवेश नहीं मिलेगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें