चंदवारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन का उदघाटन करने पहुंची राज्यपाल पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही थीं. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में और बड़ा प्रोजेक्ट बनाने में थोड़ी परेशानी आ रही है. विकास के लिए एक्ट में संशोधन जरूरी है तो वे (विधायक-मंत्री) निर्णय करेंगे कि संशोधन जनहित में है या नहीं.
अगर है, तो इसे होना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि आंबेडकर जी ने संविधान बनाया, पर समय व जरूरत के मुताबिक इसमें संशोधन भी हुए. ऐसे में राज्य की बेहतरी के लिए संशोधन हो, तो इससे संबंधित आनेवाले प्रस्ताव को मैं देखूंगी और राज्यहित को देखते हुए इसे स्वीकृति दूंगी. उन्होंने कहा कि जनता के हित में थोड़ा बहुत एक्ट में बदलाव लाने से विकास होगा, तो स्वीकृति दी जायेगी. इससे पूर्व राज्यपाल ने एक करोड़, 11 लाख की लागत से तैयार चंदवारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उदघाटन किया.