परिणाम :पीटी का रिजल्ट जारी, मुख्य परीक्षा मई में
वेबसाइट से अंकपत्र डाउनलोड कर सकते हैं
आरटीआइ के तहत उत्तरपुस्तिका देखने की सुविधा
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग ने पांचवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है. तीन हजार 898 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये हैं. इनमें 14 नेत्रहीन शामिल है. 15 दिसंबर 2013 को 277 पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 73 हजार 288 उम्मीदवार शामिल हुए थे. आयोग ने एक पद पर 13 उम्मीदवारों व समान अंक के आधार पर रिजल्ट जारी किया है. अनारक्षित में 2290 , एसटी में 774 , एससी में 357 , बीसी वन में 272 और बीसी टू में 205 उम्मीदवार सफल हुए हैं.
अनारक्षित का कट ऑफ मार्क्स 138 अंक, एसटी का कट ऑफ मार्क्स 119 अंक, एससी का 121 अंक, बीसी वन का 132 अंक और बीसी टू का 138 अंक तक गया. आयोग के मुताबिक उम्मीदवार अपना विस्तृत अंक आयोग के वेबसाइट पर देख सकते हैं. अंक पत्र डाउनलोड भी कर सकते हैं. सात दिनों के अंदर सूचनाधिकार (आरटीआइ) के तहत आवेदन देकर अपनी उत्तरपुस्तिका देख सकते हैं. आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा मई 2014 में लिये जाने की संभावना है. इसके लिए आयोग द्वारा अलग से फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की जायेगी.
कट ऑफ
अनारक्षित –138
एसटी – 119
एससी – 121
बीसी वन –132
बीसी टू –138