23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में कैंसर पीड़ितों की रेडियोथेरेपी मुफ्त

रांची : राज्य के कैंसर रोगियों के लिए राहत भरी खबर है. रिम्स के कैंसर सुपर स्पेशियलिटी विंग में कैंसर रोगियों को रेडियोथेरेपी पद्धति से मुफ्त में इलाज किया जाता है. मरीजों को इलाज की पूरी प्रक्रिया में पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है. वहीं, निजी अस्पतालों में इसके लिए एक लाख से डेढ़ लाख […]

रांची : राज्य के कैंसर रोगियों के लिए राहत भरी खबर है. रिम्स के कैंसर सुपर स्पेशियलिटी विंग में कैंसर रोगियों को रेडियोथेरेपी पद्धति से मुफ्त में इलाज किया जाता है. मरीजों को इलाज की पूरी प्रक्रिया में पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है. वहीं, निजी अस्पतालों में इसके लिए एक लाख से डेढ़ लाख रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. इसके अलावा वहां अन्य समस्याएं अलग से होती है. रिम्स में रेडियो अंकोलाजिस्ट की संख्या एक है. अगर रेडियाे विंग में चिकित्सकों की संख्या की बढ़ा दी जाये तो ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभ पहुंचाया जा सकता है.
कीमाेथेरेपी पर अधिकतम 7,000 का खर्च : रिम्स के अंकोलॉजी विभाग में कीमोथेरेपी पद्धति से भी सस्ता इलाज होता है. यहां दो हजार से सात हजार प्रति सीटिंग अधिक का खर्च आता है. वहीं, निजी अस्पतालों में पैकेज के रूप में इसके लिए 20 से 25 हजार रुपये खर्च करने पड़ते है.
चल रही डॉक्टरों के नियुक्ति की प्रक्रिया :अंकोलॉजी विंग में कैंसर विशेषज्ञों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. रेडियो अंकोलाॅजिस्ट, मेेडिकल अंकोलाॅजिस्ट, अंको सर्जन एवं अंको एनेस्थेटिक को नियुक्त किया जायेगा. जानकारी के अनुसार अंको सर्जन के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास प्रस्ताव भेजा गया है.
टेक्नीशियन को नोटिस
रिम्स प्रबंधन ने बिना सूचना के इस्तीफा देनेवाले अंकोलॉजी विभाग के टेक्नीशियन को नोटिस जारी किया है. रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने बताया कि अनुबंध के अनुसार टेक्नीशियन को तीन माह पहले नौकरी छोड़ने की सूचना देनी थी, जिसका उसने उल्लंघन किया है. टेक्नीशियन का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है. उससे नियमानुसार तीन माह का वेतन देना होगा. वेतन नहीं देने पर उस पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें