Advertisement
सांसद-विधायक के कार्यक्रम में ग्रामीणों ने जताया विरोध
रांची: खिजरी ब्लॉक का कोलाद गांव के ग्रामीणों ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम से रांची के सांसद रामटहल चौधरी और खिजरी के विधायक रामकुमार पाहन का विरोध किया. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर ग्रामीणों ने सांसद व विधायक के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही इसका वीडियो भी बनाया. ग्रामीणों […]
रांची: खिजरी ब्लॉक का कोलाद गांव के ग्रामीणों ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम से रांची के सांसद रामटहल चौधरी और खिजरी के विधायक रामकुमार पाहन का विरोध किया. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर ग्रामीणों ने सांसद व विधायक के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही इसका वीडियो भी बनाया.
ग्रामीणों ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सांसद रामटहल चौधरी और विधायक रामकुमार पाहन को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. दोपहर करीब तीन बजे सांसद व विधायक गांव में पहुंचे. सांसद ने फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया. फिर लोग दोनों को लेकर मंच पर आ गये. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने विधायक रामकुमार पाहन से पूछा कि आपके द्वारा सीएनटी एक्ट में संशोधन का समर्थन क्यों किया जा रहा है? विधायक ने ग्रामीणों को संशोधन के संबंध में समझाने की कोशिश की. बताया कि आदिवासी अभी अपने जमीन का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. संशोधन के बाद वह अपनी जमीन का व्यावसायिक इस्तेमाल कर पायेंगे. विधायक द्वारा यह बताने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने विधायक श्री पाहन से कहा कि मुंडा समाज ने उन्हें समाज से निकाल दिया है. इसके बाद ग्रामीणों ने सांसद व विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और दोनों को गांव से वापस कर दिया.
प्रायोजित था विरोध विपक्षी दल के कार्यकर्ता से शामिल
सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि प्रायोजित तरीके से विरोध किया गया. विरोध करने वाले लोग एक राजनीतिक दल (विपक्ष) से जुड़े हुए हैं. जैसे ही भाषण शुरू हुआ, तीन-चार लोग मंच पर चढ़ गये औैर विरोध करने लगे. इन्होंने विधायक रामकुमार पाहन से सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन को स्पष्ट करने को कहा. पूछा : क्यों इसका समर्थन किया जा रहा है? विधायक ने विरोध करने वालों को पूरी जानकारी दी. इसके बावजूद वे लोग भाजपा व सरकार विरोधी नारे लगाने लगे. कहा कि सरकार ने खूंटी में गोली चलवा दी. हमारे लोगों को रोका गया. श्री चौधरी ने कहा कि साजिश के तहत विरोध को लेकर पहले से तैयारी की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement