इधर, राजधानी के खुदरा बाजारों में खुले आटे का दाम 24 रुपये से बढ़ कर 26 रुपये प्रति किलो हो गया है. इसी तरह कुछ ब्रांड का आटा 295 रुपये प्रति 10 किलो से बढ़ कर 310 रुपये प्रति 10 किलो हो गया है. मैदा 24 से बढ़ कर 26 रुपये प्रति किलो, सूजी 28 से बढ़ कर 30 रुपये प्रति किलो हो गया है. वहीं कुछ ब्रांड के दाम रिफाइन 78 रुपये से बढ़ कर 82 रुपये हो गये हैं.
Advertisement
व्यापारियों ने कहा : गेहूं की कीमत बढ़ने से बढ़े हैं दाम, आटा, तेल, सूजी व रिफाइन महंगा
रांची : रांची चेंबर के उपाध्यक्ष हरि कानोडिया कहते हैं कि आटा, मैदा आदि महंगे होने का मुख्य कारण है गेहूं की बढ़ी कीमतें हैं. सरकार ने गेहूं का दाम बढ़ा दिया है. इसी कारण इससे बननेवाले अन्य खाद्य पादार्थों की कीमतें बढ़ गयी हैं. इधर, राजधानी के खुदरा बाजारों में खुले आटे का दाम […]
रांची : रांची चेंबर के उपाध्यक्ष हरि कानोडिया कहते हैं कि आटा, मैदा आदि महंगे होने का मुख्य कारण है गेहूं की बढ़ी कीमतें हैं. सरकार ने गेहूं का दाम बढ़ा दिया है. इसी कारण इससे बननेवाले अन्य खाद्य पादार्थों की कीमतें बढ़ गयी हैं.
इधर, राजधानी के खुदरा बाजारों में खुले आटे का दाम 24 रुपये से बढ़ कर 26 रुपये प्रति किलो हो गया है. इसी तरह कुछ ब्रांड का आटा 295 रुपये प्रति 10 किलो से बढ़ कर 310 रुपये प्रति 10 किलो हो गया है. मैदा 24 से बढ़ कर 26 रुपये प्रति किलो, सूजी 28 से बढ़ कर 30 रुपये प्रति किलो हो गया है. वहीं कुछ ब्रांड के दाम रिफाइन 78 रुपये से बढ़ कर 82 रुपये हो गये हैं.
सूखे मेवे भी हुए महंगे : सूखे मेवे भी महंगे हो गये हैं. टुकड़ा काजू 700 रुपये से बढ़ कर 900 रुपये प्रति किलो, बादामगिरी 650 रुपये से बढ़ कर 800 रुपये और किशमिश 200 रुपये से बढ़ कर 220 रुपये प्रति किलो हो गया है. अंडा पांच रुपये प्रति पीस की जगह छह रुपये प्रति पीस हो गया है.
सामान पहले अब
आटा 295 310
लूज आटा 24 26
मैदा 24 26
सूजी 28 30
रिफाइन 78 82
सामान पहले अब
काजू 700 900
बादामगिरी 650 800
किसमिस 200 220
अंडा 05 06
स्रोत :राजधानी के खुदरा बाजार
आनेवाले दिनों में माल की कमी हो सकती है. 500 व 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद होने के कारण परेशानी बढ़ गयी है.
महेंद्र ठक्कर, खुदरा व्यापारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement