इटकी: क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह प्रगतिशील किसान कलिंद्र महतो की 32वीं पुण्यतिथि पर दरहाटांड़ में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें डॉ मुशर्रत यामनी द्वारा 66 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले तीन लोगों को 2016 का कलिंद्र महतो स्मृति पुरस्कार दिया गया.
इनमें कृषि के लिए मोरो के नंदलाल महतो, शिक्षा व स्वच्छता के लिए बेलचांदटोली के सेवानिवृत्त शिक्षक मदरा भगत व जनसेवा के लिए प्रबंधक कुलदीप पॉल एक्का शामिल हैं. वहीं महुआटिकरा से दरहाटांड़ स्थित कलिंद्र महतो चौक तक के पथ का नामकरण कलिंद्र महतो पथ किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन विधायक गंगोत्री कुजूर ने स्व कलिंद महतो के चित्र पर फूलमाला चढ़ा कर किया.
स्मृति सभा को विधायक के अलावा प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष राजेश्वर महतो, बीडीअो नीत निखिल सुरीन, जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, मुखिया मंजू देवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया. वक्ताओं ने स्व महतो के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया. सभा का संचालन जयश्री दास ने किया. मौके पर भोगेन सोरेन, देवेंद्र महतो, बीके सिन्हा, गोपाल, दिनेश, दिलीप, जावेद, राजकुमार, नंदकिशोर, सामधनी, सिकंदर, हीरा, सुचिता देवी, झरिया कुजूर समेत अन्य मौजूद थे.