33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा में तैनात रहेंगे 800 जवान व पुलिस अफसर

रांची : झारखंड स्थापना दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान व स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर पुलिस के आठ सौ जवान और अफसर तैनात रहेंगे. वहीं जिला प्रशासन की ओर से अलग से मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जायेगी. क्यूआरटी और पैदल गश्त टीम की तैनाती होगी. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा […]

रांची : झारखंड स्थापना दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान व स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर पुलिस के आठ सौ जवान और अफसर तैनात रहेंगे. वहीं जिला प्रशासन की ओर से अलग से मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जायेगी. क्यूआरटी और पैदल गश्त टीम की तैनाती होगी. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है. विशेष जांच टीम की भी व्यवस्था की गयी है. वहीं लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखने को कहा गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.
मोरहाबादी मैदान का निरीक्षण : शनिवार को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने मोरहाबादी मैदान का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान जाम की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए ट्रैफिक एसपी को अलग से प्लान तैयार करने को कहा गया है. कार्यक्रम की सुरक्षा-व्यवस्था की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से होगी. विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जा रहे हैं. कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर एटीएस की टीम भी तैनाती की जायेगी. कार्यक्रम स्थल के अंदर पानी का बोतल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. बम स्कावॉयड और पुलिस की स्पेशल टीम भी तैनात रहेगी. निरीक्षण के दौरान एसएसपी के साथ सिटी एसपी कौशल किशोर और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
स्थापना दिवस में भाग लेने आनेवाले वाहनों की पार्किंग व रूट लाइन
खूंटी, सिमडेगा व चाइबासा जिला से कार्यक्रम में भाग लेने आनेवाली गाड़ियों की पार्किंग हरमू मैदान में होगी
रूट लाइन : तुपुदाना , बिरसा चौक व अरगोड़ा चौक होते हुए हरमू मैदान
रामगढ़ , हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद आदि जिलों से कार्यक्रम में भाग लेने आनेवाली गाड़ियों की पार्किंग बरियातू मैदान में होगी़
रूट लाइन : बूटी मोड़ होते हुए बरियातू मैदान
जमेशदपुर जिला से कार्यक्रम में भाग लेने आनेवाली गाड़ियों की पार्किंग रांची कॉलेज मैदान में होगी
रूट लाइन : दुर्गा सोरेन चौक नामकुम, खेलगांव, बूटी, बरियातू, करमटोली व रेडियम चौक होते हुए रांची कॉलेज मैदान
पलामू, लातेहार व जिला कार्यक्रम में भाग लेने आनेवाली गाड़ियों की पार्किंग हरमू मैदान में होगी
रूट लाइन : कांठीटांड़, कटहल मोड़ व अरगोड़ा चौक से होते हुए हरमू मैदान
गुमला जिला से कार्यक्रम में भाग लेने आनेवाली गाड़ियों की पार्किंग हरमू मैदान में होगी
रूट लाइन : नया सराय, तिरिल, जगन्नाथपुर मंदिर सेक्टर- दो, एचइसी गेट व अरगोड़ा चौक से हरमू मैदान
यहां होंगे ड्रॉप गेट
एसएसपी आवास व हरिहर सिंह रोड जाने वाले चौक पर
उपायुक्त अावास से शिबू सोरेन आवास जाने वाले मार्ग पर
राजकीय अतिथिशाला मोड़, फुटबॉल मैदान के पश्चिमी गोलंबर व सिदो-कान्हू पार्क मोड़ के पास
शिबू सोरेन आवास के कटिंग से मेन रोड जाने वाले रोड पर
टीओपी, रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के पास
राजकीय अतिथिशाला व पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बीच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें