23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36वां व्यापार मेला आज से, झारखंड होगा खास आकर्षण

रांची : दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में 36वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उदघाटन सोमवार को होगा. व्यापार मेले में इस वर्ष सहभागी झारखंड आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा. झारखंड पवेलियन प्रगति मैदान के गेट नंबर चार के सामने बनाया गया है. मेले के उदघाटन समारोह में नगर विकास मंत्री सी पी सिंह भी हिस्सा […]

रांची : दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में 36वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उदघाटन सोमवार को होगा. व्यापार मेले में इस वर्ष सहभागी झारखंड आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा. झारखंड पवेलियन प्रगति मैदान के गेट नंबर चार के सामने बनाया गया है.
मेले के उदघाटन समारोह में नगर विकास मंत्री सी पी सिंह भी हिस्सा लेंगे. इसके बाद वे झारखंड पवेलियन का उदघाटन करेंगे और उसका मुआयना भी करेंगे. उदघाटन समारोह के साथ भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनायी जायेगी. व्यापार मेले की तरह झारखंड की थीम भी डिजिटल इंडिया ही रखी गयी है.
पवेलियन के बीचों बीच बने थीम हॉल में डिजिटल झारखंड के साथ इसकी पारंपरिक रीति और आस्था के प्रतीकों को शानदार ढंग से चित्रित किया गया है. गौरतलब है कि झारखंड में देश की कुल खनिज संपदा का 40 प्रतिशत हिस्सा है. इसके चलते इससे जुड़े व्यवसाय और उत्पादन संबंधी देश की प्रमुख कंपनियां भी इस प्रदेश को रोशन करती हैं. यहां प्रादेशिक वस्तुओं का विक्रय केंद्र भी बनाया गया है, जहां से मेले में आने वाले दर्शक क्षेत्रीय उत्पादों की खरीदारी कर सकेंगे. झारखंड पवेलियन के डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष पवेलियन में कुल 56 स्टॉल होंगे. इसके अलावा पवेलियन में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2017 पर भी खास जोर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें