पुलिस ने पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि तीन अन्य आरोपियों ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. महिला रीता देवी पुलिस से बचने के लिए चंदन क्यारी स्थित अपने मायके में छिप कर रह रही थी.
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष दिसंबर माह में दीपक की बहन से कुछ लोगों ने छेड़खानी की थी. जब दीपक ने इसका विरोध किया, तब उसे कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद कुछ दिनों तक वह रिम्स में भरती रहा. इलाज करा कर घर लौटने के कुछ दिन बाद छह जनवरी को उसे उल्टी होने लगी और उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद दीपक की हत्या को लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.