खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और साइबर क्राइम व अन्य अपराधों पर नियंत्रण के लिए सुरक्षा बल तैयार करने के उद्देश्य से रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की शुरुआत की गयी है. आनेवाले समय में और भी विश्वविद्यालय खोलने की योजना है.
Advertisement
सराहनीय पहल.तीन निजी विश्वविद्यालयों को मंजूरी
रांची: तीनों विश्वविद्यालयों को लेटर ऑफ इंडेंट (एलओआइ) देने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर के राज्यों में नहीं भेजना चाहती है. पिछले साल भी झारखंड में देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी का सत्र शुरू कराया गया है. […]
रांची: तीनों विश्वविद्यालयों को लेटर ऑफ इंडेंट (एलओआइ) देने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर के राज्यों में नहीं भेजना चाहती है. पिछले साल भी झारखंड में देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी का सत्र शुरू कराया गया है.
सचिव ने बतायीं भविष्य की योजनाएं
मौके पर उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि सरला बिड़ला, वाइबीएन व अरका जैन यूनिवर्सिटी अगले तीन-चार सालों के अंदर झारखंड में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इन विश्वविद्यालयों में पांच से छह हजार छात्र पढ़ सकेंगे. इनमें ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट के साथ तकनीकी शिक्षा और प्रोफेशनल कोर्स का भी पाठ्यक्रम रहेगा. कार्यक्रम में सरला बिड़ला यूनिवर्सिटी के प्रोजेक्ट निदेशक प्रदीप कुमार वर्मा, वाइबीएन यूनिवर्सिटी के रामजी यादव तथा अरका जैन यूनिवर्सिटी के अमित श्रीवास्तव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement