वह वर्तमान में कुछ लोगों से लेवी की मांग भी कर चुका है. चुटिया में छोटू साव हत्याकांड में बंबइया की संलिप्तता की जानकारी भी पुलिस को मिली थी. छोटू साव हत्याकांड में पुलिस ने बंबइया से पूछताछ की, लेकिन फिलहाल बंबइया ने हत्याकांड में संलिप्तता की बात से इनकार किया है.
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार अर्जुन कच्छप पूर्व में मुंबई में रहता था. वापस लौटने पर उसे कुछ लोग बंबइया के नाम से पुकारने लगे. बाद में अर्जुन ने इसी नाम पर गिरोह तैयार किया और उसका नाम बंबइया रख दिया. वह वर्तमान में डोरंडा थाना क्षेत्र में रहता था.