रांची: कक्षा छह से आठ के पाठ्यक्रम में बदलाव किया जायेगा. जेसीइआरटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बदलाव शैक्षणिक सत्र 2017-18 से प्रभावी होगा. गत वर्ष कक्षा एक से पांच के पुस्तकों में बदलाव किया गया था. अंगरेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत व विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम में बदलाव किया जायेगा. पुस्तकों में झारखंड की सभ्यता, संस्कृति, रहन-सहन, खान-पान, खेल, स्वतंत्रता सेनानी, झारखंड की नदियां, जलप्रपात, ऐतिहासिक धरोहर व खिलाड़ियों की जीवनी को शामिल किया जायेगा.
राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को सरकार नि:शुल्क किताब देती है़ अब तक बच्चों को जो किताबें दी जाती थीं, वह पूरी तरह से एनसीइआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित थी. कक्षा छह से आठ के किताब में बाल श्रम, मानवाधिकार, कुपोषण, ट्रैफिक व्यवस्था समेत अन्य विषयों को जोड़ा जायेगा. इसके अलावा कक्षा तीन से आठ तक में नैतिक शिक्षा की पढ़ाई भी शुरू की जायेगी. इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है. नैतिक शिक्षा की पढ़ाई भी शैक्षणिक सत्र 2017-18 से शुरू की जायेगी. अगले वर्ष से कक्षा एक व दो में उड़िया व बंगला में किताब की छपाई होगी. उल्लेखनीय है कि गत वर्ष पांच जनजातीय भाषा में किताब की छपाई की गयी थी.