25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये पाठ्यक्रम के आधार पर छपेगी किताब, बदलेगा कक्षा छह से आठ का पाठ्यक्रम

रांची: कक्षा छह से आठ के पाठ्यक्रम में बदलाव किया जायेगा. जेसीइआरटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बदलाव शैक्षणिक सत्र 2017-18 से प्रभावी होगा. गत वर्ष कक्षा एक से पांच के पुस्तकों में बदलाव किया गया था. अंगरेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत व विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम में बदलाव किया जायेगा. पुस्तकों […]

रांची: कक्षा छह से आठ के पाठ्यक्रम में बदलाव किया जायेगा. जेसीइआरटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बदलाव शैक्षणिक सत्र 2017-18 से प्रभावी होगा. गत वर्ष कक्षा एक से पांच के पुस्तकों में बदलाव किया गया था. अंगरेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत व विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम में बदलाव किया जायेगा. पुस्तकों में झारखंड की सभ्यता, संस्कृति, रहन-सहन, खान-पान, खेल, स्वतंत्रता सेनानी, झारखंड की नदियां, जलप्रपात, ऐतिहासिक धरोहर व खिलाड़ियों की जीवनी को शामिल किया जायेगा.

किताब को और आकर्षक बनाया जायेगा. प्रत्येक अध्याय के अंत में प्रोजेक्ट वर्क, शिक्षकों के लिए कार्य, चर्चा करें, चित्र बनायें, हमने क्या सीखा जैसे पृष्ठों को जोड़ा जायेगा. कक्षा छह व सात के पाठ्यक्रम तैयार कर लिया गया है, जबकि कक्षा आठ में बदलाव की प्रक्रिया चल रही है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद नये पाठ्यक्रम के आधार पर किताब की छपाई की जायेगी.

राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को सरकार नि:शुल्क किताब देती है़ अब तक बच्चों को जो किताबें दी जाती थीं, वह पूरी तरह से एनसीइआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित थी. कक्षा छह से आठ के किताब में बाल श्रम, मानवाधिकार, कुपोषण, ट्रैफिक व्यवस्था समेत अन्य विषयों को जोड़ा जायेगा. इसके अलावा कक्षा तीन से आठ तक में नैतिक शिक्षा की पढ़ाई भी शुरू की जायेगी. इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है. नैतिक शिक्षा की पढ़ाई भी शैक्षणिक सत्र 2017-18 से शुरू की जायेगी. अगले वर्ष से कक्षा एक व दो में उड़िया व बंगला में किताब की छपाई होगी. उल्लेखनीय है कि गत वर्ष पांच जनजातीय भाषा में किताब की छपाई की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें