इटकीL सदर एसडीओ अादित्य आनंद की उपस्थिति में बुधवार को इटकी रेलवे स्टेशन के समीप लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटा दिया गया. इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन कच्चे-पक्के मकान व झोपड़ी को हटाया गया. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की उक्त भूमि पर मेडिको सिटी का निर्माण किये जाने का प्रस्ताव है.
इसके लिए इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला की 85 एकड़ भूमि चिह्नित की गयी है. अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे दल को झाविमो नेता सह क्षेत्र के पूर्व विधायक बंधु तिर्की के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया. इस क्रम में एसडीओ के साथ तिर्की की बहस भी हुई. अतिक्रमण हटाने पर अडिग एसडीओ के मूड को देख तिर्की ने दो दिनों की मोहलत मांगी, परंतु एसडीओ ने उनकी बातों को अनसुना कर दुकानदारों को सामान हटा लेने का निर्देश दिया व एक खाली पड़े मकान को जेसीबी से तोड़ दिया गया.
दुकानदारों ने भी अपने सामान को स्वयं हटाना शुरू किया. अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीओ के साथ सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा व पुलिस बल तैनात थे. महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी थी. इधर उक्त भूमि पर ही महुआटोली के लिए रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों की बैठक पूर्व विधायक बंधु तिर्की की उपस्थिति में हुई. बैठक में मांग को लेकर 10 नवबंर को महुआटोली मैदान में विशाल बैठक किये जाने व सीओ कार्यालय के समक्ष धरना दिये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पूर्व मुखिया रोजदानी तिग्गा, झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष राजेन किस्पोट्टा, बलराम गोप, अबू माज व अन्य शामिल थे.