10 को ही पारा शिक्षक दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 12 नवंबर को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे. 15 नवंबर को राज्य के स्थापना दिवस पर पारा शिक्षक मोरहबादी में प्रर्दशन करेंगे. 22 से 25 नवंबर तक विधानसभा के समक्ष धरना देंगे. पारा शिक्षक 15 दिसंबर को लखनऊ में भीक्षाटन करेंगे. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि पारा शिक्षकों की हड़ताल मांग पूरी होने तक जारी रहेगा. पारा शिक्षक 17 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. संघ की ओर से मंगलवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया.
पारा शिक्षकों का घेरा डालो, डेरा डालो खत्म
रांची. पारा शिक्षकों का राजधानी में घेरा-डालो, डेरा-डालो कार्यक्रम मंगलवार को समाप्त हो गया. हड़ताली पारा शिक्षक 20 अक्तूबर से जयपाल सिंह स्टेडियम में डेरा डाले हुए थे. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि हड़ताल जारी रहेगी. नौ नवंबर को प्रखंड में धरना देंगे. 10 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय […]
रांची. पारा शिक्षकों का राजधानी में घेरा-डालो, डेरा-डालो कार्यक्रम मंगलवार को समाप्त हो गया. हड़ताली पारा शिक्षक 20 अक्तूबर से जयपाल सिंह स्टेडियम में डेरा डाले हुए थे. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि हड़ताल जारी रहेगी. नौ नवंबर को प्रखंड में धरना देंगे. 10 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय में सभा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement