30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिशप स्कूल बस के टायर का नट खुला, हादसा टला एक नट पर टिकी थी बच्चों की जिंदगी

रांची: बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज स्कूल नामकुम की बस मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. स्कूल बस सुबह सात बजे के आसपास स्टॉप से बच्चों को स्कूल लाने के लिए निकली थी. इसी क्रम में जब बस ओवरब्रिज स्थित स्टॉपेज में रुकी, तो एक अभिभावक की नजर बस के चक्के पर पड़ी. उन्होंने देखा की […]

रांची: बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज स्कूल नामकुम की बस मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. स्कूल बस सुबह सात बजे के आसपास स्टॉप से बच्चों को स्कूल लाने के लिए निकली थी. इसी क्रम में जब बस ओवरब्रिज स्थित स्टॉपेज में रुकी, तो एक अभिभावक की नजर बस के चक्के पर पड़ी. उन्होंने देखा की बस के पिछले चक्के में लगे चार नट खुले हुए थे. एक ही नट लगा हुआ था, वह भी ढीला था. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी वहां खड़े अन्य अभिभावकों को दी.
इसके बाद अभिभावकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. अभिभावकों ने बताया कि जब ड्राइवर व खलासी से पूछताछ की गयी, तो कहा कि नट रास्ते में कहीं गिर गया होगा. इसके बाद नाराज अभिभावकों ने इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी. अभिभावकों का कहना था कि जब स्कूल प्रबंधन बस फीस लेता है, तो बस को दुरुस्त क्यों नहीं रखता है. बसों की नियमित जांच क्यों नहीं की जाती है. यदि नियमित जांच की गयी होती, तो इस तरह की लापरवाही नहीं होती.
क्या कहना है बिशप स्कूल प्रबंधन का
विद्यालय के समन्वयक टीके चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें बस के चक्के का नट खुलने की जानकारी बस के ड्राइवर ने दी थी. उसने बताया कि ओवरब्रिज के पास बस का पिछला चक्का हिलने लगा था. चालक ने खलासी को टायर चेक करने को कहा. खलासी ने देखा कि चक्का में लगा नट नहीं है. इसके बाद तुरंत दूसरी बस मौके पर भेजी गयी. आगे से इस तरह की लापरवाही न हो, इस पर स्कूल प्रबंधन सख्ती से नजर रखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें