चाकुलिया में काजू प्रोसेसिंग प्लांट लगाया गया है, जिससे वहां काजू उत्पादकों को लाभ हो रहा है. मुख्यमंत्री लाह-फार्म को पुनर्जीवित करने एवं लाह के निर्यात को बढ़ाने की संभावना तलाशने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि इससे काफी लोगों को आजीविका मिलेगी. झारखंड के बारह अभ्यारण्यों को भी विकसित करने के लिए निर्देश दिया गया. इसके विकसित होने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. श्री दास ने कहा कि वे पिछले दिनों पतरातू में किये गये पौधरोपण की स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां का दौरा करेंगे.
Advertisement
शराब पीकर उपद्रव करनेवालों के खिलाफ हो कार्रवाई : सीएम
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अवैध शराब एवं हाट-बाजार में शराब पीकर उपद्रव करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 में निर्धारित लक्ष्य 1500 करोड़ के विरुद्ध 564 करोड़ का राजस्व संग्रह किया गया है. बैठक में […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अवैध शराब एवं हाट-बाजार में शराब पीकर उपद्रव करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 में निर्धारित लक्ष्य 1500 करोड़ के विरुद्ध 564 करोड़ का राजस्व संग्रह किया गया है. बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, प्रधान सचिव सुखदेव सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
बंजर भूमि पर लगायें आंवला, काजू के पेड़ : मुख्यमंत्री ने वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की भी समीक्षा की. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि बंजर भूमि में आंवला, हर्रे, बहेड़ा, बेल, काजू इत्यादि का वृक्ष लगाया जाये. बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री जन-वन योजना के तहत 5000 एकड़ भूमि में शीशम, सागवान, गम्हार के अतिरिक्त फलदार वृक्ष भी लगाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement