Advertisement
केंद्रीय सरना समिति चला रही है समस्या निदान अभियान
रांची: केंद्रीय सरना समिति द्वारा अध्यक्ष फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में समस्या निदान अभियान चलाया जा रहा है़ इसके तहत विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या की जानकारी इकट्ठा कर त्वरित निदान के लिए प्रयास हो रहा है़. इसमें चडरी सरना समिति व झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति के सदस्य भी सहयोग दे […]
रांची: केंद्रीय सरना समिति द्वारा अध्यक्ष फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में समस्या निदान अभियान चलाया जा रहा है़ इसके तहत विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या की जानकारी इकट्ठा कर त्वरित निदान के लिए प्रयास हो रहा है़.
इसमें चडरी सरना समिति व झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति के सदस्य भी सहयोग दे रहे है़ं इस क्रम में सोमवार को सोसो, हुंदुर, बूटी, डुमरदगा, सिद्दी, गोबरहप्पा, चारी, हुजीर, हलदमा, चेने व पतरातू का भ्रमण कर धार्मिक-सामाजिक जमीन का ब्योरा लोगों से जाना गया़ लोगों से अपील की गयी कि वे अंधविश्वास व नशापान से दूर रहे़ं शिक्षा और अपने धर्म-समाज के प्रति जागरूक बने रहे़ं अभियान में मुखिया जुगनू मुंडा, ग्राम प्रधान अजय पाहन, अमित कच्छप, अजय लोहरा , महेश महतो आदि शामिल थे.
सरना स्थल का भ्रमण करने का निर्णय
रांची. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा रांची महानगर की बैठक मिसिरगोंदा सरना स्थल में हुई. बैठक में प्रार्थना सभा के रांची महानगर शाखा के पुनर्गठन पर विचार किया गया. इसके अलावा सभी सरना समितियों अौर सरना स्थल का भ्रमण करने का निर्णय लिया गया. इसकी शुरुआत 10 नवंबर से कोनका, लोवाडीह, सामलौंग के सरना स्थलों से होगी. इसके अलावा यह निर्णय भी लिया गया कि संस्था समाज को बांटने वाले संगठनों/लोगों का साथ नहीं देगी. बैठक में संजय कुजूर, संतोष तिर्की, झरिया उरांव, चंपा उरांव, गुलाब चंद बाड़ा, मांगा उरांव, नारायण उरांव, विजय लकड़ा, बबलू कुजूर, कोमलीना तिर्की, पवन उरांव, राम विलास उरांव, रवि मुंडा, रजनी मुंडा, ममता हेमरोम, सरिता मुंडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement