कहा कि दिक्कतों के दूर होने पर सड़क निर्माण कार्य में तेजी आयेगी. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों के साथ 10 नवंबर को बैठक की तिथि निर्धारित की है और सभी अड़चनों को दूर करने का आश्वासन दिया है. बैठक में केंद्रीय सड़क, परिवहन सचिव संजय मित्र के अलावा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
Advertisement
दिल्ली में मुख्यमंत्री ने की मुलाकात, स्थापना दिवस पर गडकरी आयेंगे
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेटली और सड़क, परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. उन्होंने नितिन गडकरी को 15 नवंबर को झारखंड के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने का आग्रह किया. अरुण जेटली से 16-17 फरवरी में होनेवाले ग्लोबल इनवेस्टर समिट में शामिल होने […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेटली और सड़क, परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. उन्होंने नितिन गडकरी को 15 नवंबर को झारखंड के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने का आग्रह किया. अरुण जेटली से 16-17 फरवरी में होनेवाले ग्लोबल इनवेस्टर समिट में शामिल होने का अनुरोध किया. इसके लिए दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया. बाद में सीएम ने नितिन गडकरी के साथ झारखंड में चल रही परियोजनाओं पर बैठक की.
लंबित परियोजनाओं के काम में तेजी लाने का किया आग्रह : मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी से लंबित परियोजनाओं की दिक्कतों को दूर करते हुए काम में तेजी लाने का आग्रह किया. एनएच-33 का काम जल्द पूरा कराने की जरूरत बतायी. केंद्रीय मंत्री ने प्राथमिकता के साथ परेशानियों को दूर करने का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. अधिकारियों ने झारखंड में चलनेवाली सड़क परियोजनाओं को पूरा करने में भू-अर्जन व वन विभाग में आनेवाली परेशानियों के बारे में बताया.
बिरसा मुंडा के नाम पर होगी एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिल्ली में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन का नाम भगवान बिरसा मुंडा एक्सप्रेस करने की मांग की. कहा है कि ट्रेन का नाम बदलने के बाद दक्षिण भारत के लोग भी भगवान बिरसा मुंडा के बारे में जान सकेंगे. रेल मंत्री ने इस पर सहमति जतायी है. इससे संबंधित झारखंड सरकार का पत्र भी रेल मंत्रालय को सौंप दिया है. मालूम हो कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने हटिया से खुलनेवाली साप्ताहिक ट्रेन हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी थी. उसी समय उन्होंने रेल मंत्रालय से इस ट्रेन का नाम भगवान बिरसा मुंडा एक्सप्रेस करने का आग्रह किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement