लोहरदगा: लोहरदगा पुलिस ने माओवादी नकुल यादव को लेवी देने जा रहे पाखर बाॅक्साइट माइंस की रेजिंग और ट्रांसपोटिंग करनेवाली बालाजी कंपनी के सुपरवाइजर राजकुमार सिंह, बीकेबी कंपनी के मो सलीम अख्तर उर्फ बबलू खान और लेवी वसूलने आये नकुल यादव के फुफेरे भाई रोहित यादव को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से लेवी के 25 लाख 15 हजार रुपये के अलावा एक अल्टो कार, लगभग 28 एकड़ जमीन से संबंधित कागजात, पांच बैंकों के पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड बरामद किया है. सभी बैंक खातों में बैलेंस 61 लाख 40 हजार 675 रुपये पाया गया है. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि नकुल यादव के पास 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. उस पर 15 लाख रुपये का इनाम है.
इसके बाद टीम के दो सदस्य रोहित यादव के साथ कार में ही छिप कर बैठ गये. कुछ ही देर में बबलू खान काला रंग का बैग लेकर आया और कार में बैठ गया. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जांच करने पर बैग से 17 लाख रुपये मिले. रोहित यादव की कार से काले रंग का एक बैग भी मिला, जिसमें नकुल यादव की पत्नी लावतिया देवी, रोहित यादव और अन्य परिजनों के नाम से जमीन खरीदने संबंधी कागजात, कई बैंकों के पासबु हैं इन सभी बैंक खातों में लगभग 61 लाख रुपये जमा हैं.