13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड टैक्स दोगुना होने पर यात्रियों को 2.80 रुपये अधिक देने होंगे

रांची : परिवहन विभाग ने रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है. तीन पहिया वाहनों से लेकर लग्जरी बसों तक के रोड टैक्स में दो से चार गुना तक की बढ़ोतरी की जा सकती है. इसका असर आम लोगों पर पड़ेगा. अभी 51 सीट वाली बस को तीन माह (90 दिन) में 6414 रुपये […]

रांची : परिवहन विभाग ने रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है. तीन पहिया वाहनों से लेकर लग्जरी बसों तक के रोड टैक्स में दो से चार गुना तक की बढ़ोतरी की जा सकती है. इसका असर आम लोगों पर पड़ेगा. अभी 51 सीट वाली बस को तीन माह (90 दिन) में 6414 रुपये रोड टैक्स देना पड़ता है. यानी 90 दिन में एक सीट पर 125 रुपये का टैक्स देना पड़ता है.

इस तरह हर दिन एक सीट पर 1.40 रुपया टैक्स की वसूली होती है. इस तरह बस पर बैठने वाले हर यात्री को 1.40 रुपया रोड टैक्स के रूप में देना पड़ता है. रोड टैक्स में दोगुना बढ़ोतरी के बाद हर तीन माह पर बस मालिकों को 12,828 रुपये देने पड़ेंगे और अगर टैक्स में तीन गुना वृद्धि हुई, तो 19242 रुपये और चार गुना होने पर 25656 रुपये टैक्स देने पड़ेंगे. इस तरह प्रस्ताव मंजूर होने के बाद हर यात्री को टैक्स के रूप में क्रमश: 2.80 रुपये, 4.20 रुपये या फिर 5.60 रुपये देने होंगे. ट्रांसपोर्ट उद्योग से जुड़े लोगों के मुताबिक ट्रकों के भाड़े में भी बेतहाशा वृद्धि होगी. तीन पहिया वाहनों के लिए रोड टैक्स में बढ़ोतरी का असर शहर में यात्रा करने वाले लोगों पर पड़ेगा.

एसोसिएशन ने टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव का किया विरोध : रांची बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह और महासचिव किशोर मंत्री ने रोड टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार राजस्व वसूली की रकम बढ़ाने के लिए टैक्स चोरी को रोके, न कि जो व्यवसायी टैक्स दे रहे हैं, उन पर ही अतिरिक्त बोझ डाला जाये. ऑनलाइन टैक्स पेमेंट सिस्टम के सर्वर में छेड़छाड़ कर टैक्स की चोरी की जा रही है. राज्य के सभी नौ चेक पोस्ट पर सही तरीके से टैक्स की वसूली नहीं हो रही है. अगर टैक्स चोरी को सही तरीके से रोक दिया जाये, तो टैक्स बढ़ाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
अन्य राज्यों में चार माह में 6418 रुपये टैक्स : बस ऑनर एसोसिएशन ने कुछ दिन पहले परिवहन मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा था, उसमें कहा गया है कि झारखंड में बस मालिकों को हर तीन माह में 6414 रुपये रोड टैक्स देने पड़ते हैं, जबकि बिहार, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ में बस मालिक चार माह में 6418 रुपये टैक्स देते हैं. इस तरह झारखंड में पहले से ही ज्यादा टैक्स वसूली की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें