इस अवसर पर डीजीपी ने कहा कि टीओपी खोलने का मकसद अपराध पर लगाम लगानी है. जनता और पुलिस के बीच की दूरियां कम करनी है. टीओपी ऐसी जगहों पर खोले गये हैं, जहां रास्ता सुनसान है. वहां से आने-जाने वाले महिला या पुरुष को किसी प्रकार का भय नहीं होगा. असामाजिक लोगों पर पुलिस की नजर होगी. धीरे-धीरे और भी कई जगहों पर टीओपी खोले जायेंगे. कटहल मोड़, तुपुदाना, हेथु एवं गुमला रोड में आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इन स्थानों पर भी टीओपी खुलने से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा. झारखंड पुलिस हर तरह की सुरक्षा प्रदान करेगी, जिसे लोग कहीं भी निर्भय होकर घूम सकेंगे. रांची पुलिस की ओर से मोहल्ला समिति बनायी जा रही है, जिसमें बीट अधिकारी रहेंगे. मुहल्लों के असामाजिक तत्वों के बारे में मोहल्ला समिति के सदस्य बीट अधिकारी को जानकारी देंगे.
सिमलबेड़ा टीओपी के उदघाटन के अवसर पर वृद्धों के बीच कंबल व शॉल का वितरण किया गया. मौके पर सांसद रामटहल चौधरी व विधायक डॉ जीतू चरण राम के द्वारा प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया गया. विधायक ने अपने कोष से डीप बोरिंग और टंकी लगवाने की घोषणा की. चुटुपालू टीओपी के उदघाटन के दौरान टीओपी के समीप स्थित स्कूल के 150 छात्र-छात्राओं के बीट स्कूल बैग का वितरण किया गया. खीराबेरा के अत्यंत गरीब के बीच 25 सोलर लैंप का वितरण किया गया. पूर्व प्रमुख स्वर्गीय शिवचरण करमाली के परिजनों को शॉल देकर सम्मानित किया गया. करमाली की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया गया.
सिठियो टीओपी का प्रभारी सत्येंद्र सिंह, सिमलबेड़ा टीओपी का प्रभारी संजय कुमार और हरेराम दूबे को चुटुपालू टीपीओ का प्रभारी बनाया गया है. टीओपी में सैप के जवानों की भी तैनाती की गयी है. मौके पर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा, सिटी एसपी कौशल किशोर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.